ETV Bharat / city

नाहनवासियों को जल संकट से जल्द मिलेगी निजात, IPH विभाग ने आमजन से की ये अपील - युद्ध स्तर पर कार्य जारी

नाहनवासियों को जल्द ही जल संकट से निजात मिल सकती है. 52 करोड़ रुपये की गिरी पेयजल योजना से शहर को जलापूर्ति शुरू करने का कार्य अंतिम चरण में है. अभी तक 9 किलोमीटर लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो गया है और बाकी का कार्य भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 12:58 PM IST

नाहन: नाहन में 52 करोड़ रुपये की गिरि पेयजल योजना से शहर को जलापूर्ति शुरू करने का कार्य अंतिम चरण में है. नाहनवासियों को शीघ्र गिरी पेयजल योजना का लाभ देने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है.

दरअसल नाहन शहर के प्रमुख भंडारण टैंकों को आपस में जोड़ने के लिए 34 किलोमीटर नई पाइप लाइनें बिछाई जा रही है, जिनमें से 9 किलोमीटर लाइनें बिछाने का कार्य पूरा हो गया है. इसी सिलसिले में आईपीएच विभाग के अधिकारियों ने शहर के अनेक स्थानों पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया.

वीडियो

आईपीएच के अधीक्षण अभियंता जेएस चौहान कहना है कि दशकों से चली आ रही शहर की पेयजल की समस्या के समाधान के लिए नई पाइप लाइनों को बिछाया जा रहा है और इस कार्य में स्थानीय लोगों को भी अपना सकारात्मक सहयोग देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख 13 भंडारण टैंकों को आपस में जोड़ने के लिए नई पाइप लाइनें डालने का कार्य प्रगति पर है. इस पूरी योजना की खास बात यह भी है कि नाहन शहर में आग लगने की स्थिति से निपटने के लिए पहली बार अलग से हाईड्रेंट लाइनों को भी बिछाया जा रहा है.

अभी तक 9 किलोमीटर लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो गया है और बाकी का कार्य भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रयास है कि मार्च माह तक इस योजना का कार्य आरंभ कर लिया जाए और जल्दी लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके.

ये भी पढ़े: कुल्लू के बबेली आईटीबीपी कैंप के पास निजी बस और वैन में टक्कर, 1 की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

नाहन: नाहन में 52 करोड़ रुपये की गिरि पेयजल योजना से शहर को जलापूर्ति शुरू करने का कार्य अंतिम चरण में है. नाहनवासियों को शीघ्र गिरी पेयजल योजना का लाभ देने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है.

दरअसल नाहन शहर के प्रमुख भंडारण टैंकों को आपस में जोड़ने के लिए 34 किलोमीटर नई पाइप लाइनें बिछाई जा रही है, जिनमें से 9 किलोमीटर लाइनें बिछाने का कार्य पूरा हो गया है. इसी सिलसिले में आईपीएच विभाग के अधिकारियों ने शहर के अनेक स्थानों पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया.

वीडियो

आईपीएच के अधीक्षण अभियंता जेएस चौहान कहना है कि दशकों से चली आ रही शहर की पेयजल की समस्या के समाधान के लिए नई पाइप लाइनों को बिछाया जा रहा है और इस कार्य में स्थानीय लोगों को भी अपना सकारात्मक सहयोग देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख 13 भंडारण टैंकों को आपस में जोड़ने के लिए नई पाइप लाइनें डालने का कार्य प्रगति पर है. इस पूरी योजना की खास बात यह भी है कि नाहन शहर में आग लगने की स्थिति से निपटने के लिए पहली बार अलग से हाईड्रेंट लाइनों को भी बिछाया जा रहा है.

अभी तक 9 किलोमीटर लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो गया है और बाकी का कार्य भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रयास है कि मार्च माह तक इस योजना का कार्य आरंभ कर लिया जाए और जल्दी लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके.

ये भी पढ़े: कुल्लू के बबेली आईटीबीपी कैंप के पास निजी बस और वैन में टक्कर, 1 की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Intro:-शहर के मुख्य टैंकों को आपस में जोड़ने के लिए 35 किलोमीटर नई लाईन बिछाने का कार्य युद्ध स्तर पर
-नई लाईनें बिछाने में आमजन भी सहयोग करे : आईपीएच विभाग
नाहन। 52 करोड़ रुपये की गिरि पेयजल योजना से शहर को जलापूर्ति शुरू करने का कार्य अंतिम चरण में है। गिरी पेयजल योजना की सफल टेस्टिंग हो चुकी है और नगरजनों को शीघ्र गिरी पेयजल का लाभ देने के लिए नाहन शहर के प्रमुख भंडारण टैंकों को आपस में जोडने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। नाहन शहर को आने वाले 25 सालों तक समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो, इस दिशा में गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं।Body:दरअसल नाहन शहर के प्रमुख भंडारण टैंको को आपस में जोड़ने के लिए 34 किलोमीटर नई पाईप लाईनें बिछाई जा रही है, जिनमें से 9 किलोमीटर लाईने बिछाने का कार्य पूरा हो गया है। इस कार्य के निरिक्षण को लेकर आईपीएच विभाग के अधिकारियों ने शहर के अनेक स्थानों पर चल रहे कार्य का जायजा लिया।
आईपीएच के अधीक्षण अभियंता जेएस चौहान ने कहना है कि दशकों से चली आ रही शहर की पेयजल की समस्या के समाधान के लिए नई पाईप लाईनों का बिछाया जाना अनिवार्य है और इस कार्य में नगरजनों को भी अपना सकारात्मक सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख 13 भंडारण टैंकों को आपसे में जोड़ने के लिए नई पाईप लाईनें डालने का कार्य प्रगति पर है। इस पूरी योजना की ख़ास बात यह भी है कि इस पूरी योजना में नाहन शहर में आग लगने की स्थिति से निपटने के लिए पहली बार अलग से हाईड्रेंट लाईनों को भी बिछाया जा रहा है। इस पूरे कार्य में अभी तक 9 किलोमीटर लाईन बिछाने का कार्य पूरा हो गया है ओर बाकी का कार्य भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रयास है कि मार्च माह तक इस योजना का कार्य आरंभ कर लिया जाए और जल्दी लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके।
बाइट : जेएस चौहान, अधीक्षण अभियंता आईपीएच नाहनConclusion:गौरतलब है कि शहर को वर्तमान में तीसरे दिन पानी मिल रहा है ऐसे में तीसरी यानी गिरी पेयजल योजना तैयार होने से शहर वासियों को भरपूर मात्रा में पानी मिल सकेगा और दशकों से चली आ रही एक बड़ी समस्या का समाधान होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.