नाहन: नाहन में 52 करोड़ रुपये की गिरि पेयजल योजना से शहर को जलापूर्ति शुरू करने का कार्य अंतिम चरण में है. नाहनवासियों को शीघ्र गिरी पेयजल योजना का लाभ देने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है.
दरअसल नाहन शहर के प्रमुख भंडारण टैंकों को आपस में जोड़ने के लिए 34 किलोमीटर नई पाइप लाइनें बिछाई जा रही है, जिनमें से 9 किलोमीटर लाइनें बिछाने का कार्य पूरा हो गया है. इसी सिलसिले में आईपीएच विभाग के अधिकारियों ने शहर के अनेक स्थानों पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया.
आईपीएच के अधीक्षण अभियंता जेएस चौहान कहना है कि दशकों से चली आ रही शहर की पेयजल की समस्या के समाधान के लिए नई पाइप लाइनों को बिछाया जा रहा है और इस कार्य में स्थानीय लोगों को भी अपना सकारात्मक सहयोग देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख 13 भंडारण टैंकों को आपस में जोड़ने के लिए नई पाइप लाइनें डालने का कार्य प्रगति पर है. इस पूरी योजना की खास बात यह भी है कि नाहन शहर में आग लगने की स्थिति से निपटने के लिए पहली बार अलग से हाईड्रेंट लाइनों को भी बिछाया जा रहा है.
अभी तक 9 किलोमीटर लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो गया है और बाकी का कार्य भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रयास है कि मार्च माह तक इस योजना का कार्य आरंभ कर लिया जाए और जल्दी लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके.
ये भी पढ़े: कुल्लू के बबेली आईटीबीपी कैंप के पास निजी बस और वैन में टक्कर, 1 की मौत, दो गंभीर रूप से घायल