पांवटा साहिब: पहाड़ी क्षेत्र में पानी की समस्या भी शुरू हो गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के दिनों में भी जल स्त्रोत बढ़ने की जगह सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं. लोग अपने गांव से दूर कुएं का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र जाखना पंचायत के थाना गांव के लोग इन दिनों पानी की विकराल समस्या से जूझ रहे हैं. गांव में मिल रहा पानी इतना गंदा है कि जिसको पीने से दर्जनों लोग बीमार हो चुके हैं. एक महीने से परेशान ग्रामीणों ने पानी की समस्या का समाधान ना होने पर रविवार को प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
ग्रामीणों का कहना है कि नई पाइपलाइन का कार्य अधर में लटका हुआ है और पुरानी पाइपलाइन अपना दम तोड़ चुकी है जिसका खामियाजा 150 परिवारों को झेलना पड़ रहा है. हालात ये हो गए हैं कि ग्रामीणों को पानी गांव के बाहर दूर से लाना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि वह पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं.
ग्रामीणों की शिकायत करने के बाद भी आईपीएच विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है. लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता विपिन कुमार ने बताया कि लंबी पाइपलाइन होने के कारण बारिश से पुरानी पाइपलाइन जगह-जगह से टूट जाती है. बारिश के कारण लोगों को समस्या हो रही है. विभाग टीम को गांव में भेजेगी और जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्या का समाधान होगा.
ये भी पढ़ें- शिखर पर हिमाचल! उफनती गिरी नदी के बीच से डंडों से बांध ढोया बस हादसे के चालक का शव