पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल माजरा बाजार में दूर-दूर से लोग खरीदारी करने आते हैं, लेकिन व्यापार मंडल द्वारा लोगों को शौचालय तक की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है. माजरा बाजार में एक शौचालय बनाया हुआ है जो लगभग 20 साल पहले माजरा के प्रधान चैन सिंह द्वारा बनाया गया था, लेकिन आज इस शौचालय में पानी की सुविधा नहीं है.
कांग्रेस नेता अनुज अग्रवाल ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दिल्ली छोड़कर पहले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल के चुनाव क्षेत्र की पंचायत का हाल देखें, क्योंकि यहां के शौचालय कचरे से भरे पड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि पूरी पंचायत की सफाई व्यवस्था सिर्फ दो ही सफाई कर्मचारियों के हाथ में हैं, जिन्हें दुकानों से पैसे इकट्ठा कर हर महीने उनको सैलरी दी जाती है.
अनुज अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत बनाने के लिए करोड़ों रुपये की राशि उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन ग्राम पंचायत माजरा में लोग खुले में कूड़ा फेंकने को मजबूर हैं. उन्होंने बताया कि जगह-जगह कूड़े के ढेर लगने की वजह से क्षेत्र में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: शिलाई अस्पताल बना 'रेफर' हॉस्पिटल, न डॉक्टर....न नर्स....अल्ट्रासाउंड मशीन भी खराब
खंड विकास अधिकारी गौरव धीमान ने बताया कि ये मामला अभी उनके संज्ञान में आया है और उन्होंने प्रधान को निर्देश दिए हैं कि शौचालय की सफाई करवाई जाए और यहां पर एक व्यक्ति की ड्यूटी लगाई जाए.