नाहन: करीब 7000 करोड़ रुपए की लागत से जिला सिरमौर में गिरी नदी पर प्रस्तावित रेणुका डैम बेशक देश की राजधानी दिल्ली की प्यास बुझाएगा, लेकिन प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने दावा किया है कि इसका सबसे बड़ा लाभ हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर को ही मिलेगा. गुरुवार को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने जिला मुख्यालय नाहन स्थित सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में मीडिया के सवाल पर यह बात कही. मीडिया से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा (PC of Sukhram Chaudhary in Nahan) कि केंद्र की मोदी सरकार ने करीब 7000 करोड़ रुपए की बहुत ही महत्वकांक्षी रेणुका बांध परियोजना को स्वीकृत किया है, जिसे जिले को बड़ा लाभ मिलने वाला है.
इस परियोजना के तहत फर्स्ट स्टेज का 40 मेगावाट का प्रोजेक्ट सिरमौर में ही लगेगा और इससे शत प्रतिशत बिजली जिले को ही मिलेगी. कर्मचारी भी हिमाचल प्रदेश के ही रखे जाएंगे. यही नहीं, रेणुका डैम के बनने से 60 मेगावाट गिरी पावर हाउस की क्षमता भी बढ़ेगी. इससे भी हिमाचल प्रदेश को करोड़ों रुपए का लाभ होने वाला है. उन्होंने कहा कि रेणुका डैम से क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा तो वहीं, प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर भी जिला सिरमौर को इसका बड़ा फायदा मिलने वाला है.
वहीं, बरसों से लंबित पड़े पांवटा साहिब को रेलवे लाइन से (Paonta Sahib Railway Line) जोड़ने के मुद्दे पर पूछे सवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि हाल ही में 10 दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रेलवे मंत्री से मुलाकात की है और जगाधरी-पांवटा साहिब रेलवे विस्तार को लेकर चर्चा की गई है. केंद्र सरकार ने भी इस बात को माना है कि जगाधरी-पांवटा साहिब के माध्यम से हिमाचल को आसानी से जोड़ा का सकता है, लिहाजा इसका सर्वेक्षण हो रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पांवटा साहिब रेलवे लाइन का मुद्दा भी सिरे चढ़ेगा.
वहीं, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रदेश की जयराम सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए यह दावा भी किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में (Himachal BJP Mission Repeat) जिला सिरमौर की पांचों सीटों को जीतकर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों व हाल ही में राजत्व दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं का स्वागत करते हुए प्रदेश की जयराम सरकार को आमजन की सरकार करार दिया.
ये भी पढ़ें: कैसा हो हिमाचल सरकार का बजट, आप भी 15 फरवरी तक दे सकते हैं सुझाव