पांवटा साहिब: पांवटा साहिब के बस स्टैंड में इन दिनों स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां सरेआम उड़ाई जा रही थी. लोगों को बस स्टैंड में आने से पहले बदबू के साथ गंदगी के दर्शन होते थे.
ईटीवी भारत ने इस खबर को बड़ी प्रमुखता से उठाया था. खबर के बाद नगर परिषद हरकत में आई बस स्टैंड पर सफाई व्यवस्था को सुधारने की बात कही है. बता दें कि इन दिनों पांवटा साहिब बस स्टैंड में चारों तरफ गंदगी के ढेर लगे हैं. नालियां चिप्स, टॉफी के रैपर और प्लास्टिक की बोतलों से भरी पड़ी हैं. नालियों के बंद होने से चारों तरफ गंदगी और बदबू फैली है. गंदगी और बदबू के कारण लोगों का बस स्टैंड पर खड़ा होना मुश्किल हो गया है.
वहीं, नगर परिषद के ईओ एसएस नेगी ने इस बारे में ईटीवी भारत को बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आ चुका है. त्योहारों पर आधे कर्मचारी छुट्टी पर गए हुए थे. कर्मचारियों के काम पर लौटने के बाद अब बस स्टैंड के पास तुरंत सफाई करवाई जाएगी.