ETV Bharat / city

पांवटा पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर गिरोह, 2500 में कबाड़ियों और हरियाणा में बेचते थे मोटर साइकिल

हिमाचल के पांवटा साहिब में पुलिस ने बाइक चोर के गिरोह को पकड़ा (Paonta police caught bike thief gang) है. पुलिस ने बाइक गिरोह से 20 मोटर साइकल रिकवर की और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया (Three accused bike thief arrested in Paonta) है.

Paonta police caught bike thief gang
पांवटा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ा
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 10:05 AM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है. पुलिस ने 20 बाइक जब्त कर 3 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल (Paonta police caught bike thief gang) की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने वाहन चोर गिरोह पर नकेल लगाने के लिए अभियान चलाया हुआ है. इसी के तहत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 20 दो पहिया वाहन जब्त किए (Three accused bike thief arrested in Paonta) है.) गए है.

संगठित बाइक चोरी गैंग: बता दें कि ये की ये तीनों आरोपी एक संगठित बाइक चोरी गैंग के रूप में कार्य कर रहे (bike thief gang in sirmaur) थे. इनमें से एक व्यक्ति प्रिंस विक्की जो कि माजरा का रहने वाला है, उसके खिलाफ माजरा थाने में पहले ही बाइक चोरी के 4 अभियोग पंजीकृत हैं. यह व्यक्ति मोटर साइकिल चुराता है और उसको मोटर मैकेनिक अनिल कुमार निवासी क्यारदा के पास लेकर जाता है. अनिल कुमार उस मोटर साइकिल का चेसिस नंबर व इंजन नंबर टेम्पर है और उसके पश्चात 2 अन्य व्यक्ति उन मोटर साइकिलों को लोगों को बेचते हैं.

पांवटा पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर गिरोह

2500 में बेच देते बाइक: यह मोटर साइकिल 2500 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक. कबाड़ियों और हरियाणा में बेचे देत थे फिलहाल पुलिस इसकी छानबीन कर रही और जो भी इस की खरीद-फरोख्त में शामिल होगी उस पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि 7 मोटर साइकिल चोरी के विभिन्न मामलों में वांछित हैं और 13 मोटर साइकिल बिना कागजात की है.

सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील: पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि 3 आरोपियों से 20 दो पहिया वाहन जब्त किए गए है. (bike thief gang in Paonta. वहीं ,उन्होंने लोगों से अपील की है कि घरों के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए , ताकि वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें: कपूरथला के विधायक राणा गुरजीत सिंह की गाड़ी खाई में गिरी, विधायक ने फेसबुक पर डाली पोस्ट

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है. पुलिस ने 20 बाइक जब्त कर 3 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल (Paonta police caught bike thief gang) की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने वाहन चोर गिरोह पर नकेल लगाने के लिए अभियान चलाया हुआ है. इसी के तहत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 20 दो पहिया वाहन जब्त किए (Three accused bike thief arrested in Paonta) है.) गए है.

संगठित बाइक चोरी गैंग: बता दें कि ये की ये तीनों आरोपी एक संगठित बाइक चोरी गैंग के रूप में कार्य कर रहे (bike thief gang in sirmaur) थे. इनमें से एक व्यक्ति प्रिंस विक्की जो कि माजरा का रहने वाला है, उसके खिलाफ माजरा थाने में पहले ही बाइक चोरी के 4 अभियोग पंजीकृत हैं. यह व्यक्ति मोटर साइकिल चुराता है और उसको मोटर मैकेनिक अनिल कुमार निवासी क्यारदा के पास लेकर जाता है. अनिल कुमार उस मोटर साइकिल का चेसिस नंबर व इंजन नंबर टेम्पर है और उसके पश्चात 2 अन्य व्यक्ति उन मोटर साइकिलों को लोगों को बेचते हैं.

पांवटा पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर गिरोह

2500 में बेच देते बाइक: यह मोटर साइकिल 2500 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक. कबाड़ियों और हरियाणा में बेचे देत थे फिलहाल पुलिस इसकी छानबीन कर रही और जो भी इस की खरीद-फरोख्त में शामिल होगी उस पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि 7 मोटर साइकिल चोरी के विभिन्न मामलों में वांछित हैं और 13 मोटर साइकिल बिना कागजात की है.

सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील: पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि 3 आरोपियों से 20 दो पहिया वाहन जब्त किए गए है. (bike thief gang in Paonta. वहीं ,उन्होंने लोगों से अपील की है कि घरों के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए , ताकि वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें: कपूरथला के विधायक राणा गुरजीत सिंह की गाड़ी खाई में गिरी, विधायक ने फेसबुक पर डाली पोस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.