पांवटा साहिब: पुलिस जवान और माइनिंग विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट और अपहरण मामले में पुरुवाला थाने की पुलिस टीम ने 2 आरोपियों को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर (Paonta police arrested two persons from Uttarakhand )लिया. दोनों आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है. रामपुर घाट में माइनिंग इंस्पेक्टर को अगवा करने और पुलिस जवानों के साथ मारपीट का मामला वीरवार सामने आया था, जिसके बाद माइनिंग गार्ड ने पुरुवाला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
मोमिन और जावेद गिरफ्तार: डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि देर रात दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, बाकी की तलाश की जा रही और जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. जिन्हें गिरफ्तार किया गया. उनका नाम मोमिन और जावेद है. उन्होंने बताया पुलिस जवानों और माइनिंग विभाग के कर्मियों से हाथापाई और किडनैप की घटना को लेकर धारा 353, 364, 332, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना में शामिल स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया गया है.
ये है पूरा मामला: बता दें कि हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब के रामपुर घाट पर रेत-बजरी माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर (Mining mafia attacked police in Paonta Sahib) दिया. जवानों के साथ मारपीट भी की गई. वहीं, माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर संजीव शर्मा का किडनैप कर लिया. इसको लेकर शिकायत थाने में दर्ज की गई है. पुलिस के मुताबिक बुधवार-गुरुवार की रात करीब 3 बजे रेत-बजरी माफिया पांवटा से यमुना नदी के रास्ते से अवैध सामग्री उत्तराखंड पहुंचा रहे थे.
माइनिंग विभाग और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो रेत-बजरी माफियाओं ने हमला बोल दिया. इस दौरान पुलिस का एक जवान लहूलुहान हो गया. वहीं, माइनिंग विभाग इंस्पेक्टर संजीव का रेत-बजरी माफियाओं ने किडनैप कर लिया. इस मामले में माइनिंग विभाग के गार्ड ने पुलिस को लिखित शिकायत दी. इसमे कहा गया कि माइनिंग इंस्पेक्टर संजीव शर्मा के किडनैप के साथ मारपीट का जिक्र किया गया है. वहीं, कार्रवाई की मांग की गई है. पांवटा साहिब डीएसपी वीर बहादुर ने बताया शिकायत दर्ज की गई और जांच की जा रही है.
क्या बोले मंत्री सुखराम चौधरी: वहीं, पांवटा के विधायक व प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि अब रेत-बजरी माफियाओं की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. उन्हें किसी भी सूरत पर नहीं जाएगा. उत्तराखंड से आ रहे सभी टिप्पर चालकों पर नकेल कसने (Sukhram Chaudhary on Mining Mafia) का काम पुलिस ने शुरू कर दिया है. इस मामले में पुलिस को काफी इनपुट प्राप्त हो चुके हैं जल्द ही शातिर बदमाशों को भी पकड़ा जाएगा. वहीं, ऊर्जा मंत्री ने बताया कि माइनिंग इंस्पेक्टर को सही सलामत पुलिस ने ढूंढ लिया है और माइनिंग इंस्पेक्टर के बयान लिखने के बाद जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब: अवैध खनन माफियाओं ने किया पुलिस पर हमला, माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर का किडनैप