पांवटा साहिब: उत्तराखंड और यूपी चुनाव को लेकर पांवटा पुलिस भी अलर्ट हो गई है. दरअसल, पांवटा साहिब क्षेत्र 3 राज्यों की सीमा से सटा हुआ है. इन दिनों उत्तराखंड और यूपी में चुनाव का बिगुल बज चुका है और भारी तादाद में लोगों की आवाजाही हो रही है. जिसको लेकर डीएसपी पांवटा ने सीमाओं पर (Paonta Police alert regarding elections) पुलिस जवानों की तैनाती बढ़ा दी है ताकि हर मूवमेंट पर निगरानी रखी जा सके.
पांवटा पुलिस द्वारा हर छोटे-बड़े वाहनों को रोककर दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं. उसके बाद ही उन्हें एन्ट्री दी जा रही है. डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि उत्तराखंड और यूपी हिमाचल के बॉर्डर से सटे हुए हैं. कई लिंक रास्तों से उत्तराखंड और यूपी के लिए आवाजाही होती है. उन्होंने बताया कि शिलाई पुलिस थाना के अंतर्गत मीन्स बॉर्डर, पुरुवाला थाना के अंतर्गत जोंग, किलोड और खोधरी माजरी, पांवटा थाना के अंतर्गत गोविंदघाट बेरियर पर पुलिस जवान तैनात कर दिए हैं और वाहनों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें :CM Jairam Thakur Kangra visit: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को पहुंचेंगे कांगड़ा, जानें पूरा शेड्यूल