ETV Bharat / city

पांवटा साहिब धान केंद्र और नालागढ़ अनाज मंडी में धान की खरीदारी शुरू, किसानों को मिलेगा लाभ

जिला सिरमौर के किसानों को घर द्बार सुविधा मिल सके इसके लिए कृषि मंडी समिति द्वारा हरिपुर टोहाना में धान केंद्र खोला गया है. शुक्रवार से धान केन्द्र में धान की खरीदारी शुरू हो गई है. धान मंडी खुलने से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर है. वहीं, शुक्रवार सुबह से ही प्रशासन द्वारा नालागढ़ अनाज मंडी में भी रजिस्टर्ड हुए किसानों से धान लेनी शुरू कर दी है. लगभग 25 रजिस्टर्ड किसानों की धान नालागढ़ अनाज मंडी में खरीदी जा रही है.

धान केन्द्र
पांवटा साहिब
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 8:44 PM IST

पांवटा साहिब: किसानों को जिस बेसब्री से अपनी उपज बेचने का इंतजार था वह समय आ गया है. जिला के पांवटा साहिब में पहली बार शुक्रवार से धान की खरीदारी शुरू हो गई है. कृषि मंडी समिति द्वारा हरिपुर टोहाना में धान केंद्र खोला गया है. इस दौरान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, कृषि उपज मंडी के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा, एसडीएम विवेक महाजन और कई अधिकारी मौजूद रहे.

बता दें कि, हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के अन्नदाता हर वर्ष धान की फसल हरियाणा मंडी में ओने- पौने दामों में बेचने को मजबूर थे. किसानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था, किसान सुबह 4:00 बजे से हरियाणा की मंडियों में धान बेचने के लिए इंतजार करते थे. सिरमौर में धान मंडी ना होने की वजह से किसानों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही थी. किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए प्रदेश सरकार ने सिरमौर के पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में धान की खरीदारी शुरू कर दी है.

धान मंडी खुलने से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर है. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि, किसानों की धान का एक-एक तिनका धान केंद्र में खरीदा जाएगा. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. वहीं, तहसीलदार को सख्त आदेश दिए गए हैं कि 24 घंटे यहां पर पटवारी और कानूनगो की टीम तैनात की जाए ताकि रजिस्ट्रेशन में किसानों को परेशानी न उठानी पड़े. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को भी सख्त आदेश दिए गए हैं कि 2 महीने तक बिजली की आपूर्ति बाधित ना रहे.

उन्होंने कहा कि, धान की खरीदारी की शुरूआत में भले ही किसानों को परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. लेकिन आने वाले समय में किसानों की फसलों को जल्द खरीदा जाएगा. किसानों को ज्यादा समय इंतजार नहीं करना पड़ेगा. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पांवटा साहिब की सबसे बड़ी मांग प्रदेश सरकार ने आज पूरी कर पांवटा वासियों को बहुत बड़ी सौगात दी है.

नालागढ़ अनाज मंडी में रजिस्टर्ड किसानों से धान खरीदारी शुरु: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में किसानों की धान की फसल की खरीद को लेकर प्रशासन और किसानों में पिछले कई दिनों से हो रही तकरार अब समाप्त हो गई है. शुक्रवार सुबह से ही प्रशासन द्वारा नालागढ़ अनाज मंडी में रजिस्टर्ड हुए किसानों से धान लेनी शुरू कर दी है. लगभग 25 रजिस्टर्ड किसानों की धान नालागढ़ अनाज मंडी में खरीदी जा रही है. वहीं प्रशासन द्वारा आज से धान की खरीद शुरू करने से किसानों ने राहत की सांस ली है.

वहीं, नालागढ़ प्रशासन द्वारा फसल की खरीद शुरू करने पर किसानों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया है. किसानों ने प्रशासन से अपील की है कि, आगे भी इसी प्रकार धान की खरीद सुचारू रूप से चलती रहे जिससे किसानों को उनकी मेहनत का फल मिल सके और उनकी फसल खराब ना हो. वहीं, नालागढ़ प्रशासन ने भी किसानों को आश्वासन दिया है कि, जो-जो किसान ऑनलाइन रजिस्टर्ड होते जाएंगे उनकी फसल नालागढ़ अनाज मंडी में खरीदी जाएगी और ऑनलाइन रजिस्टर होने के बाद किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी.

ये भी पढ़ें: RSS ने मनाया 96वां स्थापना दिवस, मंडी में जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पांवटा साहिब: किसानों को जिस बेसब्री से अपनी उपज बेचने का इंतजार था वह समय आ गया है. जिला के पांवटा साहिब में पहली बार शुक्रवार से धान की खरीदारी शुरू हो गई है. कृषि मंडी समिति द्वारा हरिपुर टोहाना में धान केंद्र खोला गया है. इस दौरान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, कृषि उपज मंडी के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा, एसडीएम विवेक महाजन और कई अधिकारी मौजूद रहे.

बता दें कि, हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के अन्नदाता हर वर्ष धान की फसल हरियाणा मंडी में ओने- पौने दामों में बेचने को मजबूर थे. किसानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था, किसान सुबह 4:00 बजे से हरियाणा की मंडियों में धान बेचने के लिए इंतजार करते थे. सिरमौर में धान मंडी ना होने की वजह से किसानों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही थी. किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए प्रदेश सरकार ने सिरमौर के पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में धान की खरीदारी शुरू कर दी है.

धान मंडी खुलने से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर है. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि, किसानों की धान का एक-एक तिनका धान केंद्र में खरीदा जाएगा. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. वहीं, तहसीलदार को सख्त आदेश दिए गए हैं कि 24 घंटे यहां पर पटवारी और कानूनगो की टीम तैनात की जाए ताकि रजिस्ट्रेशन में किसानों को परेशानी न उठानी पड़े. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को भी सख्त आदेश दिए गए हैं कि 2 महीने तक बिजली की आपूर्ति बाधित ना रहे.

उन्होंने कहा कि, धान की खरीदारी की शुरूआत में भले ही किसानों को परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. लेकिन आने वाले समय में किसानों की फसलों को जल्द खरीदा जाएगा. किसानों को ज्यादा समय इंतजार नहीं करना पड़ेगा. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पांवटा साहिब की सबसे बड़ी मांग प्रदेश सरकार ने आज पूरी कर पांवटा वासियों को बहुत बड़ी सौगात दी है.

नालागढ़ अनाज मंडी में रजिस्टर्ड किसानों से धान खरीदारी शुरु: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में किसानों की धान की फसल की खरीद को लेकर प्रशासन और किसानों में पिछले कई दिनों से हो रही तकरार अब समाप्त हो गई है. शुक्रवार सुबह से ही प्रशासन द्वारा नालागढ़ अनाज मंडी में रजिस्टर्ड हुए किसानों से धान लेनी शुरू कर दी है. लगभग 25 रजिस्टर्ड किसानों की धान नालागढ़ अनाज मंडी में खरीदी जा रही है. वहीं प्रशासन द्वारा आज से धान की खरीद शुरू करने से किसानों ने राहत की सांस ली है.

वहीं, नालागढ़ प्रशासन द्वारा फसल की खरीद शुरू करने पर किसानों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया है. किसानों ने प्रशासन से अपील की है कि, आगे भी इसी प्रकार धान की खरीद सुचारू रूप से चलती रहे जिससे किसानों को उनकी मेहनत का फल मिल सके और उनकी फसल खराब ना हो. वहीं, नालागढ़ प्रशासन ने भी किसानों को आश्वासन दिया है कि, जो-जो किसान ऑनलाइन रजिस्टर्ड होते जाएंगे उनकी फसल नालागढ़ अनाज मंडी में खरीदी जाएगी और ऑनलाइन रजिस्टर होने के बाद किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी.

ये भी पढ़ें: RSS ने मनाया 96वां स्थापना दिवस, मंडी में जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Last Updated : Oct 15, 2021, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.