नाहन: जिला मुख्यालय नाहन स्थित हिंदू आश्रम में आज वीरवार को भाजपा मंडल नाहन की संगठनात्मक बैठक आयोजित की (BJP Mandal Nahan) गई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी संजय टंडन ने (Organizational meeting of BJP Mandal Nahan) की. जबकि इस बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल, भाजपा नेता पुरुषोत्तम गुलेरिया, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता भी विशेष रूप से मौजूद रहे.
दरअसल इस बैठक में प्रदेश सहप्रभारी संजय टंडन (Sanjay Tandon In BJP Mandal meeting) सहित अन्य भाजपा नेताओं ने बैठक में उपस्थित पार्टी समर्थित जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी टिप्स दिए साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व विकास को जन-जन के बीच ले जाने का भी कार्यकर्ताओं से आहवान किया. बैठक के उपरांत प्रदेश सहप्रभारी संजय टंडन ने मीडिया को संबोधित किया.
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सहप्रभारी संजय टंडन ने कहा कि बैठक में यह देखा गया कि यहां के कार्यकर्ता प्रदेश में मिशन रिपीट के लिए बड़ी तेजी से अग्रसर हो रहे हैं. कार्यकर्ताओं में चार राज्यों में दोबारा से भाजपा की सरकार बनने से नई उर्जा का संचार हुआ है और कार्यकर्ताओं को मनोबल काफी अधिक बड़ा है. उन्होंने कहा कि इन चार राज्यों में बरसों से कोई सरकार रिपीट नहीं हुई थी. कहीं जगहों पर मुख्यमंत्री रिपीट नहीं हुआ. कहीं जगहों पर पार्टी बढ़ोतरी के साथ सत्ता में आई.
कई जगहों पर वोट बैंक बढ़ा है. साथ ही सीटों में भी इजाफा हुआ है. लिहाजा इन सभी चीजों को देखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश में भी कार्यकर्ता आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा का संगठन देश के अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर संगठनों में से एक है और इसी की ताकत के हिसाब से प्रदेश में भी पुनः भाजपा की सरकार बनाने में कामयाब (BJP mission repeat in himachal) होंगे.
कांग्रेस की नई टीम पर कहीं ये बात: कांग्रेस की नई टीम को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रदेश भाजपा सहप्रभारी संजय टंडन ने कहा कि मुख्य तौर पर यह कांग्रेस का एक अपना निर्णय है, लेकिन राजनीति के क्षेत्र में लंबे समय तक काम करने से इतना जरूर मालूम होता है कि जब संगठन में ज्यादा अध्यक्ष बनाए जाते (Sanjay Tandon on himachal congress) हैं, तो वहां अध्यक्षता कम होती है और उसमें डिवीजन ज्यादा होती है. संजय टंडन ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता स्वयं में एक संगठन है, जोकि करीब 1000 लोगों को अपने साथ लेकर चलता है.
पार्टी का कार्यकर्ता वर्तमान में उत्तराखंड की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी दोबारा से सरकार बनाने की दिशा में काम कर रहा है. भाजपा पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश सहप्रभारी संजय टंडन ने केंद्र में मोदी व प्रदेश में जयराम सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की भी खूब सराहना की. साथ ही दावा किया कि विकास और कार्यकर्ताओं के दम पर प्रदेश में मिशन रिपीट का सपना भाजपा साकार करेगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल को सूखा ग्रस्त राज्य घोषित करने की मांग, जानें मंत्री महेंद्र सिंह ने क्या कहा