नाहन: सिरमौर जिला में परिवहन विभाग की अब सभी सेवाएं ई-परिवहन व्यवस्था पर ऑनलाइन ही लोगों को घर पर उपलब्ध होगी और ये सेवा शुरू होने के बाद लोगों को परिवहन विभाग के कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे. दरअसल कोविड-19 के मद्देनजर परिवहन विभाग ने ये सेवा शुरू है, ताकि आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े.
आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि परिवहन व्यवस्था के तहत न्यू परमिट, रिन्यू परमिट, डुप्लीकेट परमिट, स्पेशल परमिट, सीटिंग कैपेसिटी में बदलाव, ओनरशिप ट्रांसफर और स्पेशल रोड टैक्स की पेमेंट संबंधी सुविधाएं ऑनलाइन रहेंगी. उन्होंने कहा कि गुड्स कैरियर संबंधी सभी पर प्रकार के परमिट, जिसमें आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस, कंडक्टर लाइसेंस से संबंधित सेवाएं व एनओसी, फिटनेस रिन्यूअल, फिटनेस टेस्ट के लिए अपॉइंटमेंट, कंपोजिट फ्री, टोकन टैक्स की पेमेंट और काउंटर साइन रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन उपलब्ध होंगे.
सोना चौहान ने बताया कि लोग ये ऑनलाइन सुविधा लोक मित्र केंद्र व आरटीओ, आरएल कार्यालय सहित राज्य परिवहन विभाग की वेबसाइट के माध्यम से भी ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि इन सेवाओं को लेने के लिए सबसे पहले आवेदनकर्ता को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और उसके बाद यूजर लॉगइन करना होगा. इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरकर मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करके ऑनलाइन फीस भरकर एक्नॉलेजमेंट डाउनलोड करके सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: रामपुर भाजपा मंडल कर रही नियमों का उल्लंघन, ब्लॉक कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग