पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के सतौन में नेशनल हाईवे 707 को पक्का करने का आश्वासन तो जिला प्रशासन ने दे दिया है, लेकिन अभी तक एनएच को पक्का नहीं किया गया है. जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बरसात का मौसम आने पर राहगीरों को फिसलने का डर सताने लगा है, क्योंकि पूरे मार्ग पर कीचड़-कीचड़ हो जाता है.
बता दें कि पिछले साल नेशनल हाईवे 707 पर कच्ची ढांग खिसकने से एनएच 18 दिन तक बंद रहा. जिसके चलते प्रशासन ने गिरी नदी के ऊपर रज्जू मार्ग बनाकर लोगों की आवाजाही शुरू करवाई थी. साथ ही जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया था कि मार्ग के जल्द ठीक करवाया जाएगा, लेकिन अभी तक किसी ने सुध नहीं ली है. जिससे बारिश का मौसम आने पर एक बार फिर शिलाई, चौपाल के लोगों को NH बंद होने का डर सताने लगा है.
स्थानीय लोगों ने बताया पिछले साल बरसात का मौसम जाने के बाद डेढ़ सौ मीटर की ढांग धंस गई थी, जिससे NH पर18 दिन तक वाहनों की आवाजाही नहीं हुई थी. ऐसे में वो जान जोखिम में डालकर गिरी नदी के ऊपर बनाए गए रज्जू मार्ग से आवाजाही करते थे. उन्होंने कहा कि इस साल भी बारिश आने वाली है, लेकिन मार्ग की हालत वहीं है, जिससे उनको परेशानी हो रही है. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा 25 जून से 30 जून तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है और सिरमौर में अलर्ट जारी किया गया है.
हाटी अधिकार मंच के अध्यक्ष इंदर सिंह राणा ने बताया की राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर पहले भूस्खलन होने की वजह से शिलाई चौपाल के 3 लाख लोग प्रभावित हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से समस्या का समाधान नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि अगर बरसात होने से पहले लोक निर्माण विभाग नेशनल हाईवे 707 को ठीक नहीं करता है, तो वो सड़कों पर उतरेंगे.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में आज होगी BJP की वर्चुअल रैली, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे संबोधित