पांवटा साहिब: नेशनल हाईवे 707 को बंद हुए करीब 2 सप्ताह हो गए हैं लेकिन अभी तक बहाल नहीं हो पाया है, जिसके चलते स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बता दें कि दीपावली और रेणुका मेले को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह रहता है लेकिन इस साल नेशनल हाईवे बंद होने के कारण सभी चिंतित हैं और इसी सिलसिले में पंचात प्रधान ने प्रशासन से मार्ग को जल्द से जल्द बहाल करने की गुहार लगाई है.
नेशनल हाईवे सड़क बंद प्रशासन की कड़ी मेहनत भी रंग नहीं ला रही है. पंचायतों के प्रधानों ने जल्द नई सड़क और पुल बनाने की मांग उठाई है. 14 दिनों से नेशनल हाईवे पर मलबा हटाने का कार्य कर रही है बार-बार भूस्खलन व दलदल होने के बावजूद विभाग के कार्य पर पानी फिर रहा है. बता दें कि विभाग नेशनल हाईवे को खोलने का पूरा प्रयत्न कर रही है.
प्रशासन पांच मशीनें लगाकर सड़क खोलने का कार्य कर रही है पर दलदल और बार-बार भूस्खलन होने से सड़क खोलने में काफी मशक्कत हो रही है. कुछ ही दिनों में दीपावली और रेणुका मेले का त्योहार आने वाला है ऐसे में लोगों को चिंताएं बढ़ने लगी हैं. सतोन पंचायत प्रधान रजनीश ने भी जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि नई सड़क और नया पुल बनाने की मांग को जल्द पूरा किया जाए.