पांवटा साहिबः नेशनल हाईवे 707 पर उपमंडल पांवटा साहिब में तिलोरधार के पास बीती रात हुई जोरदार बारिश से भारी भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन से गिरा मलवा सड़क पर जमा हो गया. इस दौरान टमाटरों से भरी एक गाड़ी भूस्खलन के मलबे में धंस गई. गनीमत रही कि चालक अपनी जान बचाने में किसी तरही कामयाब रहा.
इसके बाद बीच सड़क में गाड़ी के फंसने से नेशनल हाईवे जाम हो गया और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. वहीं, लोक निर्माण विभाग व लोगों ने आपसी सूझबूझ और जेसीबी मशीन की मदद से सड़क को बहाल किया.
नेशनल हाइवे से गुजर रहे चालकों ने बताया कि तेज बारिश होने से तिलोरधार के नजदीक भूस्खलन से जमा हुए मलबा एक गाड़ी फंस गई थी जिससे सड़क पर जाम लग गया था. इससे करीब पांच घंटे तक नेशनल हाईवे जाम रहा भी रोड बंद रहा.
चालकों ने कहा कि बारसात का मौसम शूरू हो चुका है. ऐसे में भूस्खलन की घटना आए दिन देखने को मिलेगी. पिछले साल भी नेशनल हाईवे 707 भूस्खलन के कारण कई दिनों तक बंद रहा था. ऐसे में प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को उचित इंतजाम पहले से करने चाहिए ताकि किसी भी अपात स्थिति से निपटा जा सके.
गौरतलब है कि मौसम विभाग की ओर से 4 से 6 जुलाई तक ऊपरी इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना बताई गई है. ऐसे में नेशनल हाईवे विभाग की लापरवाही लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है.
ये भी पढ़ें- किन्नौर युवा कांग्रेस में हुआ नया दल तैयार, पार्टी को आगामी चुनावों में हो सकता है नुकसान
ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना के 326 एक्टिव केस, संक्रमितों का कुल आंकड़ा हुआ 1046