ETV Bharat / city

फर्जी डिग्री मामले में NSUI ने खोला मोर्चा, राज्यपाल से की जांच की मांग

author img

By

Published : Feb 27, 2020, 5:38 PM IST

दो निजी विश्वविद्यालयों द्वारा बेची गई फर्जी डिग्री के मामले को लेकर नाहन में छात्र संगठन एनएसयूआई ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राज्यपाल से इस गंभीर मामले की जांच किए जाने की मांग की है. इस पर एनएसयूआई के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को डीसी सिरमौर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा है.

nahan nsui protest on fake degree issue
nahan nsui protest on fake degree issue

नाहनः देवभूमि हिमाचल में दो निजी विश्वविद्यालयों द्वारा बेची गई फर्जी डिग्रियों के मामले में छात्र संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. छात्र संगठन एनएसयूआई ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राज्यपाल से इस गंभीर मामले की जांच किए जाने की मांग की है.

साथ ही ऐलान किया है कि अगर जल्द ही फर्जी डिग्री मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो एनएसयूआई आंदोलन कर सड़कों पर उतरेगी. एनएसयूआई ने यह ऐलान राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में किया है. इस सिलसिले में एनएसयूआई के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को डीसी सिरमौर से मुलाकात कर उन्हें यह ज्ञापन सौंपा.

वीडियो.

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने आरोप लगाया कि फर्जी डिग्रियों का मामला सामने आने से साफ है कि प्रदेश में शिक्षा का व्यापारीकरण हो रहा है. दो निजी विश्वविद्यालय द्वारा लाखों रुपये की फर्जी डिग्रियां बेची गई जोकि सीधे-सीधे आम छात्रों के साथ खिलवाड़ है.

एनएसयूआई मांग करती है कि सरकार इस दिशा में जल्द कार्रवाई करें. यदि संबंधित विश्वविद्यालय के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश स्तर पर एनएसयूआई आंदोलन करेगी. कुल मिलाकर फर्जी डिग्री मामले में जहां विपक्ष सरकार को पूरी तरह से घेरने का प्रयास कर रहा है, वहीं छात्र संगठनों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

ये भी पढ़ें: बजट सत्र- तबादलों पर तकरार, सेवा विस्तार पर वार-पलटवार

नाहनः देवभूमि हिमाचल में दो निजी विश्वविद्यालयों द्वारा बेची गई फर्जी डिग्रियों के मामले में छात्र संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. छात्र संगठन एनएसयूआई ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राज्यपाल से इस गंभीर मामले की जांच किए जाने की मांग की है.

साथ ही ऐलान किया है कि अगर जल्द ही फर्जी डिग्री मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो एनएसयूआई आंदोलन कर सड़कों पर उतरेगी. एनएसयूआई ने यह ऐलान राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में किया है. इस सिलसिले में एनएसयूआई के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को डीसी सिरमौर से मुलाकात कर उन्हें यह ज्ञापन सौंपा.

वीडियो.

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने आरोप लगाया कि फर्जी डिग्रियों का मामला सामने आने से साफ है कि प्रदेश में शिक्षा का व्यापारीकरण हो रहा है. दो निजी विश्वविद्यालय द्वारा लाखों रुपये की फर्जी डिग्रियां बेची गई जोकि सीधे-सीधे आम छात्रों के साथ खिलवाड़ है.

एनएसयूआई मांग करती है कि सरकार इस दिशा में जल्द कार्रवाई करें. यदि संबंधित विश्वविद्यालय के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश स्तर पर एनएसयूआई आंदोलन करेगी. कुल मिलाकर फर्जी डिग्री मामले में जहां विपक्ष सरकार को पूरी तरह से घेरने का प्रयास कर रहा है, वहीं छात्र संगठनों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

ये भी पढ़ें: बजट सत्र- तबादलों पर तकरार, सेवा विस्तार पर वार-पलटवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.