नाहनः सिरमौर जिला के सैनधार शहीद गिरीपार के क्षेत्र में इस बार किसानों को लहसून के दाम सही मिल रहे हैं. इस लहसून की डिमांड तमिलनाडु, मुंबई सहित विभिन्न राज्यों में रहती है. इस बार लहसून की फसल 100 से 120 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.
नाहन के किसानों की मानें तो लहसून यहां की मुख्य नकदी फसल के रूप में उगाई जाती है. इस बार क्षेत्र में इसकी अच्छी पैदावार हुई है. साथ ही फसल का समर्थन मूल्य भी बहुत अच्छा मिल रहा है. पिछली बार के मुकाबले इस बार लहसून की फसल 100 से 120 रुपए में बिक रही है. स्थानीय किसानों के अनुसार बीते वर्ष लहसून की फसल ठीक हुई थी, लेकिन इसके दाम अच्छे नहीं मिल पाए.
इस बार फसल अच्छी होने के साथ समर्थन मूल्य भी अच्छा है. शुरुआत के दिनों में थोड़े कम दाम मिले थे, लेकिन अब बहुत अच्छे दाम मिल रहे हैं. किसानों के अनुसार सिरमौर से लहुसन की फसल को तमिलनाडु, मुंबई, दिल्ली आदि की मंडियों में भेजा जा रहा है जहां पर उन्हें अच्छा समर्थन मूल्य मिल रहा है.
लहसून की फसल जहां सिरमौर जिला के किसानों की मुख्य नकदी फसल है, वहीं इस बार यहां का लहसून तमिलनाडु सहित विभिन्न राज्यों की मंडियों में धूम मचा रहा है. अच्छे दाम मिलने से किसान बेहद खुश हैं.
ये भी पढ़ें- 2 अक्टूबर तक सिरमौर बनेगा प्लास्टिक मुक्त जिला! डीसी के नेतृत्व में नाहन में बनी रणनीति