ETV Bharat / city

सिरमौरी लहसून की बढ़ी डिमांड, तमिलनाडु-मुंबई सहित कई राज्यों में अच्छे दाम मिलने से किसान खुश - Nahan garlic crops farmers happy

इस बार सिरमौर जिला में लहसून की बंपर फसल हुई है. लहसून के दाम पिछली बार के मुकाबले इस बार अच्छे मिल रहे हैं. अपनी फसल के सही दाम मिलने से किसानों के चेहरे चमक रहे हैं.

Nahan garlic crops farmers happy
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 11:05 AM IST

नाहनः सिरमौर जिला के सैनधार शहीद गिरीपार के क्षेत्र में इस बार किसानों को लहसून के दाम सही मिल रहे हैं. इस लहसून की डिमांड तमिलनाडु, मुंबई सहित विभिन्न राज्यों में रहती है. इस बार लहसून की फसल 100 से 120 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.

नाहन के किसानों की मानें तो लहसून यहां की मुख्य नकदी फसल के रूप में उगाई जाती है. इस बार क्षेत्र में इसकी अच्छी पैदावार हुई है. साथ ही फसल का समर्थन मूल्य भी बहुत अच्छा मिल रहा है. पिछली बार के मुकाबले इस बार लहसून की फसल 100 से 120 रुपए में बिक रही है. स्थानीय किसानों के अनुसार बीते वर्ष लहसून की फसल ठीक हुई थी, लेकिन इसके दाम अच्छे नहीं मिल पाए.

वीडियो.

इस बार फसल अच्छी होने के साथ समर्थन मूल्य भी अच्छा है. शुरुआत के दिनों में थोड़े कम दाम मिले थे, लेकिन अब बहुत अच्छे दाम मिल रहे हैं. किसानों के अनुसार सिरमौर से लहुसन की फसल को तमिलनाडु, मुंबई, दिल्ली आदि की मंडियों में भेजा जा रहा है जहां पर उन्हें अच्छा समर्थन मूल्य मिल रहा है.

लहसून की फसल जहां सिरमौर जिला के किसानों की मुख्य नकदी फसल है, वहीं इस बार यहां का लहसून तमिलनाडु सहित विभिन्न राज्यों की मंडियों में धूम मचा रहा है. अच्छे दाम मिलने से किसान बेहद खुश हैं.

ये भी पढ़ें- 2 अक्टूबर तक सिरमौर बनेगा प्लास्टिक मुक्त जिला! डीसी के नेतृत्व में नाहन में बनी रणनीति

नाहनः सिरमौर जिला के सैनधार शहीद गिरीपार के क्षेत्र में इस बार किसानों को लहसून के दाम सही मिल रहे हैं. इस लहसून की डिमांड तमिलनाडु, मुंबई सहित विभिन्न राज्यों में रहती है. इस बार लहसून की फसल 100 से 120 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.

नाहन के किसानों की मानें तो लहसून यहां की मुख्य नकदी फसल के रूप में उगाई जाती है. इस बार क्षेत्र में इसकी अच्छी पैदावार हुई है. साथ ही फसल का समर्थन मूल्य भी बहुत अच्छा मिल रहा है. पिछली बार के मुकाबले इस बार लहसून की फसल 100 से 120 रुपए में बिक रही है. स्थानीय किसानों के अनुसार बीते वर्ष लहसून की फसल ठीक हुई थी, लेकिन इसके दाम अच्छे नहीं मिल पाए.

वीडियो.

इस बार फसल अच्छी होने के साथ समर्थन मूल्य भी अच्छा है. शुरुआत के दिनों में थोड़े कम दाम मिले थे, लेकिन अब बहुत अच्छे दाम मिल रहे हैं. किसानों के अनुसार सिरमौर से लहुसन की फसल को तमिलनाडु, मुंबई, दिल्ली आदि की मंडियों में भेजा जा रहा है जहां पर उन्हें अच्छा समर्थन मूल्य मिल रहा है.

लहसून की फसल जहां सिरमौर जिला के किसानों की मुख्य नकदी फसल है, वहीं इस बार यहां का लहसून तमिलनाडु सहित विभिन्न राज्यों की मंडियों में धूम मचा रहा है. अच्छे दाम मिलने से किसान बेहद खुश हैं.

ये भी पढ़ें- 2 अक्टूबर तक सिरमौर बनेगा प्लास्टिक मुक्त जिला! डीसी के नेतृत्व में नाहन में बनी रणनीति

Intro:-इस बार लहसून की बंपर फसल, अच्छे दाम मिलने से किसानों के खिले चेहरे
- सैनधार क्षेत्र में मुख्य नकदी फसल के रूप में उगाया जाता है लहसून
नाहन। सिरमौर जिला में इस बार लहसून की बंपर फसल हुई है। लहसून के दाम पिछली बार के मुकाबले इस बार अच्छे मिल रहे हैं। अच्छे दाम मिलने से किसानों के चेहरे चमक रहे हैं।


Body:दरअसल सिरमौर जिला के सैनधार शहीद गिरीपार के क्षेत्र में लहसून मुख्य नकदी फसलों में से है। यहां के लहसून की डिमांड तमिलनाडु, मुंबई सहित विभिन्न राज्यों में रहती है। इस बार भी लहसून विभिन्न राज्यों की मंडियों में पहुंच रहा है और किसानों को इसके अच्छे दाम मिल रहे हैं। इस बार लहसून की फसल 100 से 120 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। सैनधार क्षेत्र के किसानों की मानें तो इस बार लहसून के बहुत अच्छे दाम मिल रहे हैं।
यहां के किसानों की मानें तो लहसून यहां की मुख्य नकदी फसल के रूप में उगाई जाती है। इस बार क्षेत्र में इसकी अच्छी पैदावार हुई है। साथ ही फसल का समर्थन मूल्य भी बहुत अच्छा मिल रहा है। पिछली बार के मुकाबले इस बार लहसून की फसल 100 से 120 रुपए में बिक रही है। स्थानीय किसानों के अनुसार बीते वर्ष लहसून की फसल ठीक हुई थी, लेकिन इसके दाम अच्छे नहीं मिल पाए। यदि इस बार की बात करें तो फसल अच्छी होने के साथ समर्थन मूल्य भी अच्छा है। शुरुआत के दिनों में थोड़े कम दाम मिले थे, लेकिन अब बहुत अच्छे दाम मिल रहे हैं। किसानों के अनुसार यहां से फसल को अन्य राज्यों जैसे तमिलनाडु, मुंबई, दिल्ली आदि की मंडियों में भेजा जा रहा है जहां पर उन्हें अच्छा समर्थन मूल्य मिल रहा है।
बाइट 1, 2 व 3 : किसान, सैनधार क्षेत्र


Conclusion:कुल मिलाकर लहसून की फसल जहां सिरमौर जिला के किसानों की मुख्य नकदी फसल है, वहीं इस बार यहां का लहसून तमिलनाडु सहित विभिन्न राज्यों की मंडियों में धूम मचा रहा है। अच्छे दाम मिलने से किसान बेहद खुश है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.