नाहनः फेस्टिवल सीजन खासकर दिवाली को लेकर अग्निशमन विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है. दिवाली पर अक्सर आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए नाहन अग्निशमन केंद्र की तैयारी पूरी है.
दरअसल इस समय फेस्टिवल सीजन चल रहा है. दिवाली को लेकर भी बाजारों में काफी भीड़भाड़ है. इस त्यौहार पर लोग आतिशबाजी भी चलाते हैं, जिसके चलते अक्सर आगजनी की घटनाएं भी देखने को मिलती है.
लिहाजा इन्हीं बातों को मद्देनजर रखते हुए अग्निशमन विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इसी कड़ी में अग्निशमन विभाग ने नाहन के कालीस्थान तालाब का पानी फायर टैंडरों में लिफ्ट कर छिड़काव का अभ्यास भी किया है.
वहीं, शहर की संक्रीर्ण गलियों के लिए अग्निशमन विभाग के मोटर साइकिल व छोटे वाहन भी पूरी तरह से तैयार रखे गए है. इस बीच अग्निशमन केंद्र नाहन के फायर अधिकारी पीएस सैन ने फायर कर्मियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए है.
अग्निशमन केंद्र नाहन के फायर अधिकारी पीएस सैन ने बताया कि फेस्टिवल सीजन खासकर दिवाली को लेकर लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. फायर हाईड्रेंटस की जांच भी की गई है.
साथ ही कालीस्थान तालाब के पानी से भी अभ्यास किया गया है, ताकि एमरजेंसी के वक्त में प्राकृतिक जल का भी इस्तेमाल किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस दौरान विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर रहेगा और लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास रहेंगे. उन्होंने कहा कि आगजनी या किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत 101 नंबर पर संपर्क करें.
कुल मिलाकर दिवाली को लेकर सिरमौर जिला के सभी अग्निशमन केंद्र अलर्ट पर रखे गए हैं और संबंधित विभाग आगजनी की घटनाओं से निपटने व लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पूरी तरह से मुस्तैद है.