पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में एनएच-707 के खुलने के बाद अब धूल मिट्टी लोगों के लिए आफत बन गई है. सड़क पर उड़ रही धूल-मिट्टी से लोगों को भारी मुसीबतें झेलनी पड़ रही हैं. छोटे-बड़े वाहन चालक जान जोखिम में डालकर सड़क पर सफर कर रहे हैं.
स्कूल के छात्रों को धूल मिट्टी में चलने में परेशानी हो रही है. सबसे ज्यादा परेशानी दुपहिया वाहन चालकों को हो रही है. बता दें कि पांवटा से शिलाई, रोहड़ू होते हुए शिमला जाने वाला एनएच-707 कच्चीढांग के पास कुछ दिन पहले भारी लैंडस्लाइड के बाद कई दिनों तक बंद हो गया था. प्रशासन ने 17 दिनों के बाद एनएच को गाड़ियों की आवाजाही के लिए खोला था.
एनएच को बहाल करते समय विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया था कि सड़क की हालत सुधारने में लगभग काफी समय लग सकता है. 2 महीने तक डोजर मशीन मौके पर तैनात रहेगी, लेकिन 2 दिनों के बाद ही सारी मशीनरी विभाग ने हटा दी.
माइनिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष खत्री राम ने बताया कि सड़क खराब होने के कारण लोगों को पहले भी करोड़ों का नुकसान हो चुका है. विभाग को हर समय यहां अपनी मशीनरी तैयार रखनी चाहिए ताकि लोगों को इमरजेंसी के दौरान कोई परेशानी न हो.
एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष नाथूराम ने बताया कि अधिशासी अभियंता ने स्वयं 2 महीने तक सड़क डोजर मशीनें तैनात करने की बात कही थी, लेकिन एनएच के बहाल होने के 2 दिन बाद ही विभाग ने मशीनरी हटा ली थी.