पांवटा साहिब: उपमंडल के बाटापुर में सोमवार को शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जयराम सरकार हिमाचल में कोरोना काल में पूरी तरह से विफल रही है. उन्होंने कहा की यह सरकार रिबन काटने वाली सरकार है.
विक्रमादित्य ने कहा कि पूर्व सरकार की ओर से प्रदेश में किए गए कामों के वर्तमान सरकार की ओर से रिबन काटे जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया बीजेपी सरकार प्रदेश में अभी तक कोई बड़ा काम नहीं कर पाई है.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने में भी नाकाम रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार खनन माफियाओं को बढ़ावा दे रही हैं.
विक्रमादित्य ने कहा खनन माफियाओं के कारण आम जनमानस को परेशानियां हो रही है. इनके कारण कई लोगों की जान जा चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाखों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. जिन की तरफ सरकार कोई ध्यान नहीं दे रहीं है.
इस दौरान विक्रमादित्य ने बताया कि धन्यवाद करते हैं, पंजाब सरकार का जहां के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह है. जिन्होंने एक नया कानून अपनी विधानसभा में पारित किया है. जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा. विधायक ने कहा कि प्रदेश में भी कांग्रेस यह लड़ाई जारी रखेंगी.
ये भी पढ़ें : कोरोना से जंग जीतने के बाद सीएम आज सचिवालय में संभालेंगे कामकाज, कल होगी कैबिनेट बैठक