ETV Bharat / city

MLA राजीव बिंदल ने बांटे 34 हजार नींबू के पौधे, बरसात में एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य - bindal distributed Lemon plants

विधायक राजीव बिंदल ने गुरुवार को धारटीधार के क्षेत्र से नींबू पौधा वितरण अभियान की शुरूआत करते हुए निशुल्क नींबू के पौधे वितरित किए. इस दौरान बिंदल ने कहा कि सेब और टमाटर की तरह नाहन क्षेत्र में नींबू की व्यावसायिक खेती भी किसानों का भाग्य बदल सकती है.

bindal distributed Lemon plants
bindal distributed Lemon plants
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 7:39 PM IST

नाहनः विधानसभा क्षेत्र नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने गुरुवार को धारटीधार के क्षेत्र से नींबू पौधा वितरण अभियान की शुरुआत की. विधायक ने धारटीधार की पंजाहल, जमटा, बनेठी सहित चाकली पंचायतों में किसानों को निशुल्क नींबू के पौधे वितरित किए.

दरअसल, नींबू की व्यवसायिक खेती को लेकर नाहन विधानसभा क्षेत्र में इस बरसात के सीजन में एक लाख नींबू के पौधे बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके तहत गुरुवार को विधायक राजीव बिंदल ने धारटी क्षेत्र में रिकार्ड 34 हजार नींबू के पौधे किसानों को निशुल्क आबंटित किए.

वीडियो.

कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि जिस प्रकार सेब और टमाटर ने हिमाचल के किसानों और बागवानों की तकदीर बदल दी है. ठीक उसी प्रकार नाहन क्षेत्र में नींबू की व्यावसायिक खेती भी किसानों का भाग्य बदल सकती है. उन्होंने बताया कि धारटी क्षेत्र में 11 स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी नींबू की खेती के लिए अपना योगदान देने के लिए आगे आई हैं.

मीडिया से बात करते हुए विधायक बिंदल ने कहा कि उनका मानना है कि अगर अगले 5 सालों में एक लाख नींबू के पौधे हमारे क्षेत्र में किसान ठीक से लगा लें, तो किसान की आमदनी के अंदर इजाफा होगा. डॉ. बिंदल ने कहा कि नींबू की खेती में जहां कम पानी की जरूरत है, वहीं जगंली जानवरों और बंदरों इत्यादि से भी इसकी फसल को नुकसान न के बराबर है.

साथ ही यह हार्ड फ्रुट है. इसलिए इसकी शेल्फ लाइफ ज्यादा है. लिहाजा दूरदराज के क्षेत्र के लोग भी इस बड़े आराम से लगा सकते हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी नाहन विधानसभा क्षेत्र में नींबू के पौधों का वितरण करने का अभियान जारी रहेगा. विधायक राजीव बिंदल ने उम्मीद जताते हुए कहा कि उनके व भाजपा के प्रयासों से नाहन विधानसभा क्षेत्र में किसान की आय बढ़नी शुरू हो, इस दिशा में यह एक सक्षम प्रयास है.

बता दें कि विधायक डॉ. राजीव बिंदल के प्रयासों से नाहन विधानसभा क्षेत्र में किसानों की आमदनी को बढ़ाने की कवायद शुरू हुई है. ऐसे में यदि यह योजना सिरे चढ़ती है, तो यहां के किसानों को इसका बड़ा लाभ मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें- शिमला के लोग नहीं दे रहे प्रॉपर्टी टैक्स, नगर निगम डिफॉल्टर्स के खिलाफ करेगा कार्रवाई

ये भी पढ़ें- रीछ के हमले में घायल शख्स ने तोड़ा दम, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

नाहनः विधानसभा क्षेत्र नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने गुरुवार को धारटीधार के क्षेत्र से नींबू पौधा वितरण अभियान की शुरुआत की. विधायक ने धारटीधार की पंजाहल, जमटा, बनेठी सहित चाकली पंचायतों में किसानों को निशुल्क नींबू के पौधे वितरित किए.

दरअसल, नींबू की व्यवसायिक खेती को लेकर नाहन विधानसभा क्षेत्र में इस बरसात के सीजन में एक लाख नींबू के पौधे बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके तहत गुरुवार को विधायक राजीव बिंदल ने धारटी क्षेत्र में रिकार्ड 34 हजार नींबू के पौधे किसानों को निशुल्क आबंटित किए.

वीडियो.

कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि जिस प्रकार सेब और टमाटर ने हिमाचल के किसानों और बागवानों की तकदीर बदल दी है. ठीक उसी प्रकार नाहन क्षेत्र में नींबू की व्यावसायिक खेती भी किसानों का भाग्य बदल सकती है. उन्होंने बताया कि धारटी क्षेत्र में 11 स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी नींबू की खेती के लिए अपना योगदान देने के लिए आगे आई हैं.

मीडिया से बात करते हुए विधायक बिंदल ने कहा कि उनका मानना है कि अगर अगले 5 सालों में एक लाख नींबू के पौधे हमारे क्षेत्र में किसान ठीक से लगा लें, तो किसान की आमदनी के अंदर इजाफा होगा. डॉ. बिंदल ने कहा कि नींबू की खेती में जहां कम पानी की जरूरत है, वहीं जगंली जानवरों और बंदरों इत्यादि से भी इसकी फसल को नुकसान न के बराबर है.

साथ ही यह हार्ड फ्रुट है. इसलिए इसकी शेल्फ लाइफ ज्यादा है. लिहाजा दूरदराज के क्षेत्र के लोग भी इस बड़े आराम से लगा सकते हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी नाहन विधानसभा क्षेत्र में नींबू के पौधों का वितरण करने का अभियान जारी रहेगा. विधायक राजीव बिंदल ने उम्मीद जताते हुए कहा कि उनके व भाजपा के प्रयासों से नाहन विधानसभा क्षेत्र में किसान की आय बढ़नी शुरू हो, इस दिशा में यह एक सक्षम प्रयास है.

बता दें कि विधायक डॉ. राजीव बिंदल के प्रयासों से नाहन विधानसभा क्षेत्र में किसानों की आमदनी को बढ़ाने की कवायद शुरू हुई है. ऐसे में यदि यह योजना सिरे चढ़ती है, तो यहां के किसानों को इसका बड़ा लाभ मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें- शिमला के लोग नहीं दे रहे प्रॉपर्टी टैक्स, नगर निगम डिफॉल्टर्स के खिलाफ करेगा कार्रवाई

ये भी पढ़ें- रीछ के हमले में घायल शख्स ने तोड़ा दम, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.