पांवटा साहिब/नाहन: पांवटा साहिब पुलिस ने यमुना नदी के किनारे से एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक पिछले 10 दिनों से लापता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत भरली-आगरो के गांव आगरो से बीते 11 जनवरी से लापता 25 वर्षीय मनीष का शव शुक्रवार को पुलिस ने श्मशान घाट के समीप यमुना नदी के किनारे से बरामद किया.
मनीष पिछले 10 दिनों से लापता था. लापता मनीष के परिजन (Dead body found in Paonta Sahib) उसे अपने स्तर पर ढूंढने का प्रयास भी कर रहे थे. इसी बीच आज शुक्रवार को मनीष का शव श्मशान घाट के पास यमुना नदी के किनारे से शव बरामद हुआ. इस संदर्भ मर संत राम पुत्र रीठा राम निवासी आगरो तहसील पांवटा साहिब ने थाना पुरुवाला थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनका बेटा 25 वर्षीय मनीष 11 जनवरी से लापता है.
उन्होंने अपने स्तर पर आस पास के क्षेत्र में पता किया, मगर कोई जानकारी नहीं मिली. परिजनों ने शिकायत में बताया था कि मनीष राजपुर से पांवटा साहिब की ओर फोटो स्टूडियो के काम से निकाला था. परिजनों ने जब उससे दोपहर बाद संपर्क साधा, तो उसका फोन बंद पाया गया.
इसी बीच आज शुक्रवार को गोताखोरों की टीम ने मनीष का शव यमुना नदी किनारे से बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उधर, मामले की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने की है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- Charas recovered in Kullu: चोहकी में 1 किलो 221 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार