ETV Bharat / city

सिरमौर में नाबालिग लड़की ने नवजात बच्चे को दिया जन्म, दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार - एसपी ओमपति जमवाल

सिरमौर जिले में एक निर्धन परिवार से ताल्लुक रखने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया है. सूत्रों का यह भी कहना है कि नवजात व आरोपी की डीएनए सैंपलिंग भी करवाई जा सकती है, ताकि नवजात के जैविक पिता को लेकर वैज्ञानिक तस्दीक की जा सके. उधर, जिले के एसपी ओमपति जमवाल ने मामले की पुष्टि की है.

सिरमौर लेटेस्ट न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 11:02 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 11:32 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले में एक निर्धन परिवार से ताल्लुक रखने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिगा ने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया है. मामले में पुलिस ने दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया था. लिहाजा पुलिस ने इस मामले में 44 वर्षीय एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता की प्री मैच्योर डिलीवरी हुई थी.

ऐसे में नवजात को मेडिकल काॅलेज में दाखिल करवाया गया. बताया जा रहा है कि पीड़िता की प्रसूति गांव में ही हुई थी. पुलिस तक यह मामला चाइल्ड लाइन के माध्यम से पहुंचा था. जानकारी के मुताबिक नवजात का जन्म दिसंबर के अंतिम सप्ताह में हुआ था. इसके बाद हालत ठीक न होने पर मासूम को नाहन मेडिकल काॅलेज (Nahan Medical College) लाया गया.

बताया जा रहा है कि नवजात के स्वस्थ होने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें कि पीड़िता व आरोपी संगड़ाह उपमंडल से ताल्लुक रखते हैं. इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा-376 व पॉक्सो एक्ट के तहत 30 दिसंबर 2021 को मामला दर्ज किया था. इसके बाद से ही आरोपी की तलाश की जा रही थी. बीती रात आरोपी की गिरफ्तारी के बाद यह मामला सामने आ गया.

सूत्रों का यह भी कहना है कि नवजात व आरोपी की डीएनए सैंपलिंग भी करवाई जा सकती है, ताकि नवजात के जैविक पिता को लेकर वैज्ञानिक तस्दीक की जा सके. उधर, जिले के एसपी ओमपति जमवाल (SP Omapati Jamwal) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने कहा कि जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- Kiratpur-Manali-Leh Four Lane : चीन की हर चाल को मात देगा किरतपुर-मनाली-लेह फोरलेन प्रोजेक्ट, आपका वक्त और पैसा भी बचेगा

नाहन: सिरमौर जिले में एक निर्धन परिवार से ताल्लुक रखने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिगा ने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया है. मामले में पुलिस ने दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया था. लिहाजा पुलिस ने इस मामले में 44 वर्षीय एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता की प्री मैच्योर डिलीवरी हुई थी.

ऐसे में नवजात को मेडिकल काॅलेज में दाखिल करवाया गया. बताया जा रहा है कि पीड़िता की प्रसूति गांव में ही हुई थी. पुलिस तक यह मामला चाइल्ड लाइन के माध्यम से पहुंचा था. जानकारी के मुताबिक नवजात का जन्म दिसंबर के अंतिम सप्ताह में हुआ था. इसके बाद हालत ठीक न होने पर मासूम को नाहन मेडिकल काॅलेज (Nahan Medical College) लाया गया.

बताया जा रहा है कि नवजात के स्वस्थ होने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें कि पीड़िता व आरोपी संगड़ाह उपमंडल से ताल्लुक रखते हैं. इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा-376 व पॉक्सो एक्ट के तहत 30 दिसंबर 2021 को मामला दर्ज किया था. इसके बाद से ही आरोपी की तलाश की जा रही थी. बीती रात आरोपी की गिरफ्तारी के बाद यह मामला सामने आ गया.

सूत्रों का यह भी कहना है कि नवजात व आरोपी की डीएनए सैंपलिंग भी करवाई जा सकती है, ताकि नवजात के जैविक पिता को लेकर वैज्ञानिक तस्दीक की जा सके. उधर, जिले के एसपी ओमपति जमवाल (SP Omapati Jamwal) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने कहा कि जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- Kiratpur-Manali-Leh Four Lane : चीन की हर चाल को मात देगा किरतपुर-मनाली-लेह फोरलेन प्रोजेक्ट, आपका वक्त और पैसा भी बचेगा

Last Updated : Jan 18, 2022, 11:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.