पांवटा साहिब: सरकार ने अवैध खनन रोकने के लिए कड़े नियम बना रखे हैं. इसके बावजूद खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. खनन माफिया को सरकार, विभाग और पुलिस का कोई डर नहीं है. ताजा मामले में जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में माइनिंग विभाग की टीम ने खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है.
अवैध खनन पर काटे चालान
मिली जानकारी के अनुसार जिला माइनिंग विभाग के अधिकारी के आदेशों के बाद राजबन माइनिंग की टीम ने कार्रवाई की है. खनन माफियाओं के ठिकानों पर टीम ने दबिश देकर कड़ी कार्रवाई की है. टीम ने अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर एक लोडर ट्रैक्टर और 5 ट्रैक्टर चालाकों के चालान किए हैं.
अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप
माइनिंग इंस्पेक्टर मंगत राम ने मामले की पुष्टि की है. माइनिंग इंस्पेक्टर मंगत राम ने कहा कि ऐसे लोगों पर विभाग सख्त कार्रवाई करेगी. किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, माइनिंग विभाग की कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र को लेकर नहीं हुआ फैसला, CM: चर्चा के बाद लेंगे अंतिम निर्णय
ये भी पढ़ें- हिमाचल के BBN में बनेगी रूस की कोरोना वैक्सीन, इस कंपनी में जल्द शुरू हो सकता है उत्पादन