ETV Bharat / city

सिरमौर में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़! दूध-दही-पनीर के सैंपल फेल, 20 लोगों के खिलाफ केस फाइल - सिरमौर में दही के सैंपल फेल

हिमाचल के सिरमौर जिले में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है. दरअसल जिला मुख्यालय नाहन और सैनवाला में खाद्य फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर सुनील शर्मा की अगुवाई में टीम ने करीब 2 दर्जन व्यापारिक संस्थानों पर दबिश दी. इस दौरान इन संस्थानों से 8 खाद्य वस्तुओं के सैंपल भरे गए, जिनके सैंपल फेल (Milk curd cheese samples failed in Sirmaur ) हुए हैं. ऐसे में इस मामले में 20 लोगों के खिलाफ केस फाइल किए गए हैं.

Milk curd cheese samples failed in Sirmaur
सिरमौर में दूध दही पनीर के सैंपल फेल.
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 7:51 PM IST

Updated : Jul 2, 2022, 7:56 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. इसका खुलासा विभिन्न खाद्य वस्तुओं के लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट में हुआ है. जिले से लिए गए दूध, दही और पनीर के सैंपल फेल (Milk curd cheese samples failed in Sirmaur ) हुए हैं. शनिवार को भी विभागीय टीम ने कई जगहों पर दबिश देकर खाद्य वस्तुओं के सैंपल भरे हैं.

दरअसल सिरमौर प्रशासन को जिला के कई इलाकों से मिलावटी खाद्य वस्तुओं की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद डीसी सिरमौर ने संबंधित विभाग को इस दिशा में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. इसी के तहत आज (शनिवार को) जिला मुख्यालय नाहन और सैनवाला में खाद्य फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर सुनील शर्मा के नेतृत्व में विभागीय टीम ने करीब 2 दर्जन व्यापारिक संस्थानों पर दबिश दी, जहां से 8 खाद्य वस्तुओं के सैंपल भरे गए. इनमें से 3 सैंपल दूध, 3 दही व 2 सैंपल पनीर के शामिल हैं, जिन्हें जांच हेतू कंडाघाट लेब भेजा गया है.

विभाग के मुताबिक गत माह लिए गए सैंपल की रिपोर्ट भी विभाग को मिली है, जिसमें एक दर्जन से अधिक सैंपल फेल हुए हैं, जिसमें दूध, दही व पनीर के सैंपल शामिल हैं. वहीं, पिछले 2 महीनों में 20 लोगों के सैंपल फेल होने के बाद उनके खिलाफ केस भी फाइल किए गए हैं.

उधर सिरमौर जिला के खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department of Sirmaur District) के आयुक्त डॉ. अतुल कायस्थ ने बताया कि नाहन और पांवटा साहिब में आज 8 सैंपल दूध, दही व पनीर के लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले 2 महीनों में विभिन्न खाद्य वस्तुओं के सैंपल फेल होने पर 20 लोगों के खिलाफ केस फाइल किए गए हैं. फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

नाहन: सिरमौर जिले में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. इसका खुलासा विभिन्न खाद्य वस्तुओं के लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट में हुआ है. जिले से लिए गए दूध, दही और पनीर के सैंपल फेल (Milk curd cheese samples failed in Sirmaur ) हुए हैं. शनिवार को भी विभागीय टीम ने कई जगहों पर दबिश देकर खाद्य वस्तुओं के सैंपल भरे हैं.

दरअसल सिरमौर प्रशासन को जिला के कई इलाकों से मिलावटी खाद्य वस्तुओं की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद डीसी सिरमौर ने संबंधित विभाग को इस दिशा में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. इसी के तहत आज (शनिवार को) जिला मुख्यालय नाहन और सैनवाला में खाद्य फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर सुनील शर्मा के नेतृत्व में विभागीय टीम ने करीब 2 दर्जन व्यापारिक संस्थानों पर दबिश दी, जहां से 8 खाद्य वस्तुओं के सैंपल भरे गए. इनमें से 3 सैंपल दूध, 3 दही व 2 सैंपल पनीर के शामिल हैं, जिन्हें जांच हेतू कंडाघाट लेब भेजा गया है.

विभाग के मुताबिक गत माह लिए गए सैंपल की रिपोर्ट भी विभाग को मिली है, जिसमें एक दर्जन से अधिक सैंपल फेल हुए हैं, जिसमें दूध, दही व पनीर के सैंपल शामिल हैं. वहीं, पिछले 2 महीनों में 20 लोगों के सैंपल फेल होने के बाद उनके खिलाफ केस भी फाइल किए गए हैं.

उधर सिरमौर जिला के खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department of Sirmaur District) के आयुक्त डॉ. अतुल कायस्थ ने बताया कि नाहन और पांवटा साहिब में आज 8 सैंपल दूध, दही व पनीर के लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले 2 महीनों में विभिन्न खाद्य वस्तुओं के सैंपल फेल होने पर 20 लोगों के खिलाफ केस फाइल किए गए हैं. फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

Last Updated : Jul 2, 2022, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.