पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विश्राम गृह में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक किरनेश जंग ने की.
मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बताया कि भाजपा विधायक विकास की बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. उन्होंने बताया कि सड़कों की हालत इतन खस्ता है. गंदगी के कारण बस स्टैंड पर लोगों का खड़ा होना दुश्वार हो गया है.
अश्वनी शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में हॉस्पिटल की भी सुविधाएं चरमरा गई है और विकास की गति बिल्कुल कम हो गई है. उन्होंने बताया कि सभी को एकजुट होकर काम करना पड़ेगा, ताकि पार्टी में एकता बनी रहे और आने वाले पंचायत चुनाव में पार्टी को मजबूत बनाया जाए जा सके.
ये भी पढ़ें: मंडी में 6 मार्च को ऑरेंज अलर्ट, प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर