नाहनः नगर परिषद नाहन को आने वाले 2 सालों के अंदर कार्यालय का नया भवन मिलेगा. करीब पौने 5 करोड़ रूपए की लागत से तैयार होने वाले नगर परिषद नाहन कार्यालय के भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया था. लिहाजा जल्द ही नए भवन का निर्माण कार्य शुरू होगा.
वहीं, जब तक नए भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं होता तब तक नगर परिषद का कार्यालय गुगा माड़ी के पास नगर परिषद के ही विश्रामगृह में शिफ्ट किया जा रहा हैं. 1 सितंबर से विश्रामगृह से ही नगर परिषद का कामकाज शुरू होगा. फिलहाल पुराने कार्यालय भवन से सारा रिकॉर्ड यही शिफ्ट किया जा रहा है और स्टाफ के बैठने के यहां उचित इंतजाम किए जा रहे हैं.
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि नगर परिषद के नए भवन में दो मंजिला पार्किंग व एक मंजिल में नगर परिषद का कार्यालय रहेगा. उन्होंने बताया कि भवन पर करीब पौने 5 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जाएगी. नगर परिषद के पास जब धन उपलब्ध होगा तो इस नए भवन का विस्तार भी किया जाएगा, जिसके तहत अन्य सुविधाएं भी जुटाई जा सकती है.
कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि प्रयास रहेंगे कि अगले दो वर्ष के अंदर कार्यालय भवन का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. तब तक नगर परिषद का कार्यालय विश्रामगृह में चलेगा. पहली सितंबर से यहां पर कार्यालय कामकाज शुरू होगा.
नगर परिषद प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है कि जब तक कार्यालय के नए भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता है, तब तक कार्यालय से सभी कार्यों के लिए लोग विश्रामगृह में अस्थाई तौर पर शिफ्ट किए गए कार्यालय में ही आएं, ताकि आम जन को किसी तरह की कोई असुविधा का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल में कोरोना से 33वीं मौत, 65 वर्षीय महिला ने टांडा में तोड़ा दम