नाहन: मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले हिमाचली बेटे शहीद प्रशांत ठाकुर के नाम पर ददाहू कॉलेज का नामकरण (Govt Degree College Dadahu) करने के मामले में संबंधित कॉलेज की पीटीए आपत्ति जता रहा है. हालांकि शहीद प्रशांत ठाकुर के नाम पर कॉलेज का नामकरण करने को लेकर हिमाचल कैबिनेट द्वारा भी मंजूरी दी जा चुकी है, लेकिन बावजूद इसके कॉलेज की पीटीए प्रदेश सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखा रही है.
ऐसे में शहीद प्रशांत ठाकुर के परिजन पीटीए की इस आपत्ति से आहत हैं और उन्होंने इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक पत्र भेजा है. दरअसल श्री रेणुका जी के तहत भरोग बनेड़ी पंचायत के गांव गवाना से ताल्लुक रखने वाले भारतीय सेना के जवान प्रशांत ठाकुर 17 अगस्त 2020 को कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए थे. इसके बाद सरकार ने इस बहादुर बेटे की शहादत का सम्मान करते हुए ददाहू कॉलेज का नाम शहीद प्रशांत ठाकुर के नाम पर रखने के लिए कैबिनेट में मंजूरी भी प्रदान कर दी.
ददाहू पंचायत सहित आसपास की कई पंचायतों द्वारा भी शहीद प्रशांत ठाकुर के नाम पर कॉलेज का नामकरण करने संबंधी प्रस्ताव पारित किए जा चुके हैं. बावजूद इसके अब कॉलेज की पीटीए द्वारा इस पर आपत्ति जताई जा रही है. लिहाजा शहीद के परिजनों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर (Demand to rename GDC Dadahu) मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.
शहीद प्रशांत ठाकुर के बड़े भाई विशाल ठाकुर ने कहा कि उनके छोटे भाई ने देश पर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. हिमाचल सरकार ने उनके भाई शहीद प्रशांत ठाकुर के नाम पर ददाहू कॉलेज का नामकरण करने को लेकर कैबिनेट में मंजूरी दी, लेकिन इस मामले में पीटीए आनाकानी करते हुए आपत्ति जता रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग (Demand to rename GDC Dadahu) करते हुए कहा कि इस मामले में हस्तक्षेप कर जल्द से जल्द ददाहू कॉलेज का नाम शहीद प्रशांत ठाकुर किया जाए.
उधर क्षेत्र के लोगों व शहीद के परिवार के करीबियों ने भी पीटीए द्वारा उठाई जा रही आपत्ति पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. शहीद के परिवार के करीबी पंकज ठाकुर ने कहा कि यह दुर्भाग्य का विषय है कि जिस बेटे ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए, आज उसी बेटे के नाम पर ददाहू कॉलेज का नामकरण करने को लेकर पीटीए आपत्ति जता रही है. वो भी तब जबकि सरकार भी कैबिनेट में इसकी मंजूरी दे चुकी है. ऐसे में सरकार को इस मामले में जल्द से जल्द उचित कदम उठाना चाहिए.
दूसरी तरफ इस मामले में पूछे जाने पर ददाहू कॉलेज के पीटीए अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा कि ददाहू कालेज का नाम मां रेणुका डिग्री कालेज के नाम से चल रहा है. इसको बदलकर शहीद के नाम से रखना उनका अपना कोई फैसला नहीं है. इसी क्षेत्र की कटाह शीतला पंचायत से भी एक शहीद हुआ है, उनकी ओर से भी आपत्ति जताई गई थी. उन्होंने बकायदा सरकार को प्रस्ताव भेजा है.
ये भी पढ़ें: ऊना में नशीले पदार्थों के साथ दो युवक गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज