नाहन: सिरमौर जिले के पच्छाद उपमंडल के तहत जामन की सैर पंचायत के साथ लगते कुहट गांव में स्थित बिरोजा फैक्ट्री में (Fire broke out in factory in Pachhad) मंगलवार को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फैक्ट्री धू-धू कर जलने लगी. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन के मुताबिक इस आगजनी में करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है.
दरअसल जामन की सेर के कुहट गांव में भंडारी रोजन एंड तारपीन फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर करीब 3:15 बजे भीषण आग लग गई. आग का कारण प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के एक हिस्से में अचानक से आग लग गई, जिसके बाद फैक्ट्री के भीतर काम करने वाले कर्मचारी फैक्ट्री से बाहर निकल गए. वहीं, तुरंत इसकी सूचना फैक्ट्री प्रबंधन को दी गई, परंतु तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी.
वहीं, घटना की सूचना पुलिस थाना पच्छाद और फायर ब्रिगेड नाहन को भी दी गई, जिसके बाद दोनों विभागों की टीमें तुरंत मौका स्थल पर पहुंची. बता दें कि पिछले वर्ष भी इस बिरोजा फैक्ट्री (Fire broke out in Biroja factory) में आग लग गई थी. उस समय भी आग लगने से काफी नुकसान हुआ था और इस बार भी नुकसान काफी हो सकता है. हालांकि घटना में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.
दूसरी तरफ भाजपा नेता एवं उद्योगपति बलदेव सिंह भंडारी ने बताया कि जैसा की जानकारी मिली है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है. फैक्ट्री में रखा कच्चा माल इत्यादि आग की भेंट चढ़ गया है. उन्होंने कहा कि अभी आग से हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा, लेकिन नुकसान काफी अधिक हुआ है. करोड़ों रुपये का नुकसान का अनुमान है. उधर राजगढ़ के डीएसपी भीष्म सिंह ठाकुर (DSP Rajgarh Bhishma Singh Thakur) ने कहा कि लिस मामले की जांच कर रही है. प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट आग का कारण लग रहा है. आकलन के बाद ही नुकसान के बारे में पता लग सकेगा.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में रोइंग वाटर स्पोर्ट्स सेंटर खोलने की कवायद हुई तेज, टीम ने जगहों का किया निरीक्षण