ETV Bharat / city

नेशनल हाईवे 707 पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 7 लोग घायल

Road Accident in Paonta Sahib, हिमाचल में बारिश के कारण वाहन दुर्घटनाओं में 106 लोगों सहित अन्य हादसों में कुल 213 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पांवटा शिलाई गुम्मा हाईवे पर शुक्रवार सुबह 2 विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में 7 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए शिलाई अस्पताल लाया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

road accident in paonta sahib
नेशनल हाईवे 707 पर रोड एक्सीडेंट
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 4:25 PM IST

पांवटा साहिब: बरसात के मौसम में पांवटा साहिब में आए दिन सड़क हादसे (road accident in paonta sahib) सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में शुक्रवार को सुबह में NH-707 पर शिलाई और मीनस के बीच धारवा व खनार दो विभिन्न जगह पर दो गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पहली दुर्घटना सुबह धारवा में पेश आई है, जब धारवा गांव के लिंक रोड से गाड़ी हाईवे की तरफ आ रही थी और गाड़ी बैक करते हुए अनियंत्रित हो गई. लिंक रोड से गाड़ी लगभग 800 मीटर नीचे लुढ़कती हुई धारवा पुल के पास NH-707 के किनारे आ गिरी.

इस दौरान कार में 4 लोग सवार थे, जिन्हें चोटें आईं है. इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं. गनीमत यह रही की वाहन में सवार लोगों को गंभीर चोटें नहीं आईं हैं. इन्हें इलाज के लिए शिलाई अस्पताल लाया गया है. घायलों में धारवा पंचायत प्रधान जोगिंद्र ठाकुर और उनकी पत्नी अनिता सहित उनके रिश्तेदारों के दो बच्चे शामिल हैं.

दूसरी दुर्घटना द्राबील के साथ लगते खनार के पास पेश आई है. ऑल्टो कार शिलाई की ओर जा रही थी, जिसमें 3 लोग सवार थे. गाड़ी खनार के पास अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में कार में सवार लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं. इन्हें भी इलाज के लिए शिलाई अस्पताल लाया गया है. गाड़ी देवथल गांव की बताई जा रही है.

मामले की पुष्टि करते हुए शिलाई अस्पताल के वरिष्ठ डॉ. शीतल शर्मा ने बताया कि धारवा के पास कार एक्सीडेंट (road accident in sirmaur district) में 4 लोग घायल हुए थे. उन्होंने बताया कि चारों की तबीयत स्थिर है, लेकिन फिर भी सुरक्षा के लिहाज से उन्हें अन्य अंदुरुनी जांच के लिए हायर अस्पताल रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि दूसरी घटना में तीन लोग घायल हुए उन्हें अभी अस्पताल पहुंचाया है और उनका इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर स्थिति गंभीर हुई तो इन्हें भी रेफर किया जा सकता है.

हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन में अब तक 213 लोगों की मौत: हिमाचल में बरसात ने भारी तबाही (Himachal monsoon season 2022 ) मचाई है. मानसून सीजन के दौरान अब तक 51 दिन की अवधि में राज्य में बारिश के कारण वाहन दुर्घटनाओं में 106 लोगों सहित अन्य हादसों में कुल 213 लोगों की मौत हो (213 died in monsoon season in Himachal) गई. चिंता की बात है कि हिमाचल प्रदेश में मानसून (Monsoon season in Himachal Pradesh) सीजन में पानी में डूबने से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, ऊंचे पेड़ों और पहाड़ियों से गिरने के कारण 33 लोगों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: मनाली में ट्रक और थार में टक्कर, हादसे में उत्तर प्रदेश के नवविवाहित जोड़े की मौत

पांवटा साहिब: बरसात के मौसम में पांवटा साहिब में आए दिन सड़क हादसे (road accident in paonta sahib) सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में शुक्रवार को सुबह में NH-707 पर शिलाई और मीनस के बीच धारवा व खनार दो विभिन्न जगह पर दो गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पहली दुर्घटना सुबह धारवा में पेश आई है, जब धारवा गांव के लिंक रोड से गाड़ी हाईवे की तरफ आ रही थी और गाड़ी बैक करते हुए अनियंत्रित हो गई. लिंक रोड से गाड़ी लगभग 800 मीटर नीचे लुढ़कती हुई धारवा पुल के पास NH-707 के किनारे आ गिरी.

इस दौरान कार में 4 लोग सवार थे, जिन्हें चोटें आईं है. इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं. गनीमत यह रही की वाहन में सवार लोगों को गंभीर चोटें नहीं आईं हैं. इन्हें इलाज के लिए शिलाई अस्पताल लाया गया है. घायलों में धारवा पंचायत प्रधान जोगिंद्र ठाकुर और उनकी पत्नी अनिता सहित उनके रिश्तेदारों के दो बच्चे शामिल हैं.

दूसरी दुर्घटना द्राबील के साथ लगते खनार के पास पेश आई है. ऑल्टो कार शिलाई की ओर जा रही थी, जिसमें 3 लोग सवार थे. गाड़ी खनार के पास अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में कार में सवार लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं. इन्हें भी इलाज के लिए शिलाई अस्पताल लाया गया है. गाड़ी देवथल गांव की बताई जा रही है.

मामले की पुष्टि करते हुए शिलाई अस्पताल के वरिष्ठ डॉ. शीतल शर्मा ने बताया कि धारवा के पास कार एक्सीडेंट (road accident in sirmaur district) में 4 लोग घायल हुए थे. उन्होंने बताया कि चारों की तबीयत स्थिर है, लेकिन फिर भी सुरक्षा के लिहाज से उन्हें अन्य अंदुरुनी जांच के लिए हायर अस्पताल रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि दूसरी घटना में तीन लोग घायल हुए उन्हें अभी अस्पताल पहुंचाया है और उनका इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर स्थिति गंभीर हुई तो इन्हें भी रेफर किया जा सकता है.

हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन में अब तक 213 लोगों की मौत: हिमाचल में बरसात ने भारी तबाही (Himachal monsoon season 2022 ) मचाई है. मानसून सीजन के दौरान अब तक 51 दिन की अवधि में राज्य में बारिश के कारण वाहन दुर्घटनाओं में 106 लोगों सहित अन्य हादसों में कुल 213 लोगों की मौत हो (213 died in monsoon season in Himachal) गई. चिंता की बात है कि हिमाचल प्रदेश में मानसून (Monsoon season in Himachal Pradesh) सीजन में पानी में डूबने से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, ऊंचे पेड़ों और पहाड़ियों से गिरने के कारण 33 लोगों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: मनाली में ट्रक और थार में टक्कर, हादसे में उत्तर प्रदेश के नवविवाहित जोड़े की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.