पांवटा साहिब: गिरिपार क्षेत्र में तेंदुआ (Leopard) दिखने से लोगों में दहशत का माहौल है. दरअसल बोकोला और पाप पंचायत के समीप जंगल और खेत में तेंदुआ नजर आया तो आसपास के ग्रामीण सहम गए. ग्रामीण लोगों ने मांग कि है तेंदुए को जल्द रेस्क्यू कर पकड़ा जाए.
जानकारी मुताबिक गिरीपार क्षेत्र में 2 दिन लगातार तेंदुआ (Leopard) दिखाई देने से लोगों में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग (Forest department) से गुहार लगाई है. लोगों का कहना है कि वह रोजाना जंगलों में घास और लकड़ी के लिए जाते हैं. यही नहीं गांव के बच्चे पशुओं को चुगाने के लिए भी जाते हैं. ऐसे में तेंदुआ लोगों के लिए मुसीबत बन सकता है.
ये भी पढ़ें : AT Skill Hub ने महिलाओं को ब्यूटी एंड वैलनेस प्रोग्राम के तहत दिया प्रशिक्षण, प्रो. धूमल ने बांटे सर्टिफिकेट