ETV Bharat / city

गिरिपार में तेंदुए का आतंक, दर्जनों मुर्गे-मुर्गियों को बनाया शिकार - पांवटा साहिब की खबर

गिरिपार क्षेत्र के वन परिक्षेत्र भगानी के मेहरूवाला गांव के पोल्ट्री फार्म परहमला में एक तेंदुए ने दर्जनों मुर्गे-मुर्गियों को अपना शिकार बनाया (Leopard hunt chickens in Giripar) है. जिसके कारण पोल्ट्री फार्म के मालिक को लाखों रुपये के नुकसान हुआ है. ऐसे में स्थानीय लोग घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे (Leopard terror in Giripar) हैं. स्थानीय लोगों और पीड़ित मुर्गी पालक ने वन विभाग और प्रशासन से तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई (Leopard attack in Giripar poultry farm) है.

Leopard hunt chickens in Giripar
गिरिपार में तेंदुए का आतंक
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 10:05 AM IST

पांवटा साहिब: पांवटा के गिरिपार क्षेत्र के वन परिक्षेत्र भगानी के मेहरूवाला गांव में तेंदुए के आतंक से लोग दहशत में (Leopard hunt chickens in Giripar) हैं. लोग घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं. वहीं इलाके के पोल्ट्री फार्म (Giripar poultry farm) में भी तेंदुए ने शनिवार देर रात को दर्जनों मुर्गे-मुर्गियों को अपना शिकार बनाया है. जिसके कारण पोल्ट्री फार्म के मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

स्थानीय भगानी पंचायत प्रधान हरजिंद्र कौर ने बताया कि मेहरूवाला पंचायत के पोल्ट्री फार्म में शनिवार देर रात को एक खूंखार तेंदुए ने दर्जनों मुर्गे-मुर्गियों को अपना शिकार बनाया है. वहीं पोल्ट्री फार्म में मौजूद मालिक भी बाल-बाल तेंदुए का शिकार होने से (Lepord attack In Mehruwala village) बचा. दरअसल तेंदुए के फार्म में घुसने के समय पोल्ट्री मालिक फार्म में सो रहा था.

ऐसे में स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई (Leopard attack in Giripar poultry farm) है. जबकि पीड़ित परिवार ने विभाग से जीवों के नुकसान को लेकर मुआवजे की मांग की है. वहीं इस मामले को लेकर वन रेंज भगानी के आरओ बस्ती राम ने कहा कि मनोवर पुत्र सलीम के बड़े पोल्ट्री फार्म में तेंदुआ आने की शिकायत मिली है. टीम मौके पर इसकी रिपोर्ट बना रही (Leopard terror in Giripar) है. इसमें पंचायत प्रधान व पशु चिकित्सक की मेडिकल रिपोर्ट संलग्न कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी.

ये भी पढ़ें: किन्नौर की पहाड़ियों पर दिखे दुर्लभ IBEX, देखें वीडियो

पांवटा साहिब: पांवटा के गिरिपार क्षेत्र के वन परिक्षेत्र भगानी के मेहरूवाला गांव में तेंदुए के आतंक से लोग दहशत में (Leopard hunt chickens in Giripar) हैं. लोग घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं. वहीं इलाके के पोल्ट्री फार्म (Giripar poultry farm) में भी तेंदुए ने शनिवार देर रात को दर्जनों मुर्गे-मुर्गियों को अपना शिकार बनाया है. जिसके कारण पोल्ट्री फार्म के मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

स्थानीय भगानी पंचायत प्रधान हरजिंद्र कौर ने बताया कि मेहरूवाला पंचायत के पोल्ट्री फार्म में शनिवार देर रात को एक खूंखार तेंदुए ने दर्जनों मुर्गे-मुर्गियों को अपना शिकार बनाया है. वहीं पोल्ट्री फार्म में मौजूद मालिक भी बाल-बाल तेंदुए का शिकार होने से (Lepord attack In Mehruwala village) बचा. दरअसल तेंदुए के फार्म में घुसने के समय पोल्ट्री मालिक फार्म में सो रहा था.

ऐसे में स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई (Leopard attack in Giripar poultry farm) है. जबकि पीड़ित परिवार ने विभाग से जीवों के नुकसान को लेकर मुआवजे की मांग की है. वहीं इस मामले को लेकर वन रेंज भगानी के आरओ बस्ती राम ने कहा कि मनोवर पुत्र सलीम के बड़े पोल्ट्री फार्म में तेंदुआ आने की शिकायत मिली है. टीम मौके पर इसकी रिपोर्ट बना रही (Leopard terror in Giripar) है. इसमें पंचायत प्रधान व पशु चिकित्सक की मेडिकल रिपोर्ट संलग्न कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी.

ये भी पढ़ें: किन्नौर की पहाड़ियों पर दिखे दुर्लभ IBEX, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.