ETV Bharat / city

पांवटा: कोटा पाब में आदमखोर हुआ तेंदुआ, पहले बकरियों को बनाया शिकार अब महिला पर किया हमला - Leopard killed goats

कोटा पाब पंचायत में तेंदुए ने एक महिला पर हमला किया है. महिला गंभीर (Leopard attacked Woman In Kota Pab) रूप से घायल है. महिला को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है.

Leopard Attracted Woman In Kota Pab
कोटा पाब में आदमखोर हुआ तेंदुआ
author img

By

Published : May 17, 2022, 3:53 PM IST

Updated : May 17, 2022, 7:04 PM IST

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के कोटा पाब पंचायत में तेंदुए के आंतक से लोग दहशत में हैं. अभी कुछ दिन पहले ही तेंदुए ने बेड़े में रखी 41 बकरे और बकरियों को अपना शिकार बनाया था. वहीं, अब तेंदुए ने एक महिला पर हमला किया है. महिला गंभीर (Leopard attacked Woman In Kota Pab) रूप से घायल है. महिला को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है.

ये है पूरा मामला: जानकारी मुताबिक कोटा पाब गांव की महिला सत्या देवी मंगलवार सुबह घर से कुछ दूरी पर खेत में काम करने गई थी. इसी दौरान अचानक तेंदुए ने महिला पर हमला बोल दिया. महिला ने हिम्मत दिखाई और बड़ी मुश्किल से (Leopard attacked Woman In Kota Pab) तेंदुए के चंगुल से छूटी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी. महिला के चिल्लाने की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गये. ऐसे में आसपास के लोग महिला की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तब तक तेंदुआ भाग गया था. ग्रामीणों ने घायल महिला को तुरंत प्रभाव से अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है.

कुछ दिन पहले 41 बकरियों को बनाया था तेंदुए ने शिकार: कुछ दिन पहले ही जिला सिरमौर के ट्रांसगिरि क्षेत्र के कोटा पाब में एक किसान की बाड़े में रखी 41 बकरियों को तेंदुए ने मौत के घाट उतार दिया था. कोटा पाब पंचायत के कोटा निवासी इन्दर सिंह बकरी पालन का काम करता है. शाम को किसान ने घर से कुछ दूरी पर बाड़े में (Leopard killed 41 goats in Kota Pab) बकरियों को रखा था. जब सुबह (Leopard killed 41 goats in Kota Pab) वह बकरियों को जंगल में खोलने के लिए गया तो देखा की बाड़े में बकरियां खून से लथपथ इधर उधर पड़ी थी. जिसके बाद व्यक्ति ने और लोगों को बुलाया. इन्दर सिंह ने बताया की शाम को सभी बकरियां बाड़े में बंद की हुई थी‌, जब जाकर देखा तो 27 बकरे और 14 बकरियों को तेंदुए ने मौत के घाट उतारा हुआ था.

आदमखोर तेंदुए को जल्द पकड़ा जाए: तेंदुए के आतंक के बाद क्षेत्र के ग्रामीण अब दहशत में हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई है. वहीं, डीएफओ उर्वशी ठाकुर ने बताया की वन विभाग की टीम को मौके पर भेजकर घटनास्थल पर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जायेगा ताकि फिर से इस तरह का कोई हादसा न हो.

ये भी पढ़ें: सिरमौर: कोटा पाब में तेंदुए का आतंक, बाड़े में रखी 41 बकरियों को बनाया शिकार

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के कोटा पाब पंचायत में तेंदुए के आंतक से लोग दहशत में हैं. अभी कुछ दिन पहले ही तेंदुए ने बेड़े में रखी 41 बकरे और बकरियों को अपना शिकार बनाया था. वहीं, अब तेंदुए ने एक महिला पर हमला किया है. महिला गंभीर (Leopard attacked Woman In Kota Pab) रूप से घायल है. महिला को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है.

ये है पूरा मामला: जानकारी मुताबिक कोटा पाब गांव की महिला सत्या देवी मंगलवार सुबह घर से कुछ दूरी पर खेत में काम करने गई थी. इसी दौरान अचानक तेंदुए ने महिला पर हमला बोल दिया. महिला ने हिम्मत दिखाई और बड़ी मुश्किल से (Leopard attacked Woman In Kota Pab) तेंदुए के चंगुल से छूटी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी. महिला के चिल्लाने की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गये. ऐसे में आसपास के लोग महिला की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तब तक तेंदुआ भाग गया था. ग्रामीणों ने घायल महिला को तुरंत प्रभाव से अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है.

कुछ दिन पहले 41 बकरियों को बनाया था तेंदुए ने शिकार: कुछ दिन पहले ही जिला सिरमौर के ट्रांसगिरि क्षेत्र के कोटा पाब में एक किसान की बाड़े में रखी 41 बकरियों को तेंदुए ने मौत के घाट उतार दिया था. कोटा पाब पंचायत के कोटा निवासी इन्दर सिंह बकरी पालन का काम करता है. शाम को किसान ने घर से कुछ दूरी पर बाड़े में (Leopard killed 41 goats in Kota Pab) बकरियों को रखा था. जब सुबह (Leopard killed 41 goats in Kota Pab) वह बकरियों को जंगल में खोलने के लिए गया तो देखा की बाड़े में बकरियां खून से लथपथ इधर उधर पड़ी थी. जिसके बाद व्यक्ति ने और लोगों को बुलाया. इन्दर सिंह ने बताया की शाम को सभी बकरियां बाड़े में बंद की हुई थी‌, जब जाकर देखा तो 27 बकरे और 14 बकरियों को तेंदुए ने मौत के घाट उतारा हुआ था.

आदमखोर तेंदुए को जल्द पकड़ा जाए: तेंदुए के आतंक के बाद क्षेत्र के ग्रामीण अब दहशत में हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई है. वहीं, डीएफओ उर्वशी ठाकुर ने बताया की वन विभाग की टीम को मौके पर भेजकर घटनास्थल पर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जायेगा ताकि फिर से इस तरह का कोई हादसा न हो.

ये भी पढ़ें: सिरमौर: कोटा पाब में तेंदुए का आतंक, बाड़े में रखी 41 बकरियों को बनाया शिकार

Last Updated : May 17, 2022, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.