ETV Bharat / city

शिलाई में तेंदुए का कहर, 15 भेड़-बकरियों को उतारा मौत के घाट - बकरी

ग्राम पंचायत जरवा जुनेली के डाहर गांव में तेंदुए ने 15 भेड़, बकरियों को अपना शिकार बनाया है. घटना के बाद से स्थानीय लोग दहशत में हैं.

मृत भेड़, बकरियां.
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 4:10 PM IST

Updated : Jun 21, 2019, 4:38 PM IST

नाहन: उपमंडल शिलाई की ग्राम पंचायत जरवा जुनेली के डाहर गांव में तेंदुए ने 15 भेड़, बकरियों को मौत के घाट उतार दिया . घटना से पशुपालक को लाखों का नुकसान हुआ है.

पीड़ित दीपराम ने बताया कि गुरुवार को 22 भेड़, बकरियां चराने के बाद गौशाला में बंद करके वो घर चला गया, लेकिन शुक्रवार जब वो गौशाला पहुंचा तो गौशाला के भीतर 15 भेड़-बकरियां मृत पड़ी हुई थीं, जबकि 7 गायब थी.

दीपराम ने बताया कि गौशाला घर से दूर होने के कारण रात की हलचल को वो सुन न सका. इसके अलावा उन्होंने बताया कि मृत 15 भेड़ बकरियों में 4 बड़े-बड़े बकरे भी शमिल थे.

ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी गांव मे तेंदुए ने पालतू पशुओं पर हमला किया है, लेकिन प्रशासन, वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए. ग्रामीणों ने पीड़ित को प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है.

नाहन: उपमंडल शिलाई की ग्राम पंचायत जरवा जुनेली के डाहर गांव में तेंदुए ने 15 भेड़, बकरियों को मौत के घाट उतार दिया . घटना से पशुपालक को लाखों का नुकसान हुआ है.

पीड़ित दीपराम ने बताया कि गुरुवार को 22 भेड़, बकरियां चराने के बाद गौशाला में बंद करके वो घर चला गया, लेकिन शुक्रवार जब वो गौशाला पहुंचा तो गौशाला के भीतर 15 भेड़-बकरियां मृत पड़ी हुई थीं, जबकि 7 गायब थी.

दीपराम ने बताया कि गौशाला घर से दूर होने के कारण रात की हलचल को वो सुन न सका. इसके अलावा उन्होंने बताया कि मृत 15 भेड़ बकरियों में 4 बड़े-बड़े बकरे भी शमिल थे.

ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी गांव मे तेंदुए ने पालतू पशुओं पर हमला किया है, लेकिन प्रशासन, वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए. ग्रामीणों ने पीड़ित को प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है.

Intro:खबर से संबंधित फोटोज व्हाट्सएप्प की गई है जी

नाहन। उपमंडल शिलाई की ग्राम पंचायत जरवा जुनेली के डाहर गांव में तेंदुए ने 15 भेड़ बकरियों को अपना शिकार बना लिया है। इससे पशुपालक को लाखों का नुकसान हुआ है। तेंदुए ने पशुशाला में ही बकरियां मार डालीं। 


Body:जानकारी के  अनुसार डाहर गांव के दीपराम की 15 भेड बकरियों को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया है। जबकि 7 गायब पाई गईं। हो सकता है कि गायब भेड़ बकरियां भी तेंदुए का शिकार हो गई हों। प्रभावित दीपराम ने बताया कि वीरवार शाम वह 22 भेड़ बकरियां चराने के बाद गौशाला में बंद करके घर चला गया। शुक्रवार यानी आज जब वह घर से गौशाला पंहुचा, तो गौशाला के भीतर का मंजर देख पांव के नीचे जमीन खिसक गई। गौशाला में 15 बकरियां मृत पड़ी थीं। जबकि 7 गायब पाई गईं। दीप राम ने बताया कि गौशाला घर से दूर होने के कारण रात की हलचल को वह सुन न सका। मृत 15 भेड़ बकरियों में 4 बड़े बड़े बकरे भी थे। उन्होंने कहा कि पूरे लाधी क्षेत्र में कई महीनों से तेंदुए का आतंक है। ग्रामीणों ने कहा कि पहले भी गांव मे तेंदुए ने पालतू पशुओं पर इस तरह के हमले को अंजाम दिया है, लेकिन प्रशासन व वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुआ पकड़ने की गुहार लगाई है। साथ ही पीड़ित को प्रशासन से उचित  मुआवजा देने की मांग भी की है।


Conclusion:
Last Updated : Jun 21, 2019, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.