पांवटा साहिब: रविवार रात नेशनल हाईवे 707 सिरमौरी ताल के पास कच्ची ढांग धंसने से पांवटा- शिलाई चौपाल रोहड़ू संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गया. कंपनी की मशीनें सड़क को बहाल करने की कोशिश कर रही है. वहीं, पुरुवाला थाने की टीम भी मौके पर पहुुंच कर यातायात बहाली को लेकर प्रयास कर रही है.(landslide in Paonta)
लगातार हो रही बारिश: बता दें कि 2-3 दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश के बाद रविवार देर रात कच्ची ढांग के पास सड़क धंस गई. जिस कारण सड़क बंद हो गई. पांवटा साहिब शिलाई नेशनल हाईवे से शिलाई व श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की करीब 60 पंचायतों का संपर्क पांवटा साहिब से कट गया है.(Road affected by landslide in Paonta)
सड़क बहाली में लगेगा समय: वहीं, पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि कच्ची ढांग पर भारी भूस्खलन होने से सड़क बंद हो गई है. उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब -शिलाई नेशनल हाईवे कच्ची ढांग के पास धंस गया. सड़क का एक तरफ का हिस्सा काफी धंस गया है. सूचना मिलने के बाद एं सड़क को चौड़ा करने का कार्य किया जा रहा है. कंपनियों की मशीनें मौके पर पहुंच गई और सड़क को खोलने का कार्य शुरू किया गया है, लेकिन रोड को बहाल करने में समय लगेगा.
सड़क को डायवर्ट किया: इसलिए अब राजबन से मालगी होते हुए सड़क को डायवर्ट किया गया,ताकि लोगों को आवाजही में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. नेशनल हाईवे अथॉरिटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विवेक पंचाल ने बताया की पांवटा साहिब – शिलाई नेशनल हाईवे पर कच्ची ढांग के पास सड़क धंस गई है. सड़क को बहाल करने के लिए मशीनें लगाई गई है.(National Highway Authority)
2019- 20 में बहाली में लगा था समय: बता दें कि सतौन के नजदीक कच्ची ढांग के पास 2019 में सड़क का 150 मीटर का हिस्सा ध्वस्त हो गया था तथा सड़क खोलने में करीब 17 दिन लग गए थे. इसके बाद वर्ष 2020 में फिर से कच्ची ढांग के पास ध्वस्त हो गई थी. उस समय भी करीब सड़क खोलने में 10 दिन लगे थे.