नाहनः कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरे प्रदेश सहित जिला सिरमौर में भी लॉकडाउन है. ऐसे में समाज सेवी संस्थाएं भी जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर मदद के लिए आगे आ रही हैं.
इसी कड़ी में सिरमौर जिला में बड़ू साहिब कलगीधर ट्रस्ट भी सहायता के लिए आगे आया है. ट्रस्ट ने मंगलवार को नाहन के गोविंदगढ़ मोहल्ला में सेवादार हरभजन सिंह के नेतृत्व में करीब 200 जरूरतमंद लोगों को आटा, चावल, दाल आदि राशन वितरित किया.
यह राशन सिख समुदाय से जुड़े युवाओं के माध्यम से इन सभी लोगों को उनके घर पर ही उपलब्ध करवाया जा रहा है. सेवादार हरभजन सिंह ने बताया कि आज मोहल्ला गोविंदगढ़ के 200 जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया जा रहा है. यदि और जरूरत पड़ती है, तो कलगीधर ट्रस्ट और भी सहायता करने को तैयार है.
कुल मिलाकर कोरोना वायरस की वजह से मुश्किल की इस घड़ी में सभी एकजुट होकर जरूरतमंदों की सहायता के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं, जोकि सराहनीय कदम है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में जो मोहित चौहान कर रहे हैं वो आपको भी करना चाहिए