ETV Bharat / city

नाहन नगर परिषद डीजल घोटाले में जेई-चालक बर्खास्त, 4 पर लटकी कार्रवाई की तलवार

नाहन नगर परिषद (Nahan Municipal Council) में पिछले वर्ष डीजल घोटाला सामने आया था. इसके बाद से ही मामले की जांच की जा रही है. अब ताजा जानकारी के मुताबिक लाखों रुपये के इस डीजल घोटाले में एक जेई सहित चालक की सेवाओं को बर्खास्त कर दिया गया है. जबकि मामले में अन्य 4 कर्मचारियों व अधिकारियों पर भी कार्रवाई की तलवार लटकी है.

Nahan Municipal Council diesel scam
नाहन नगर परिषद
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 4:44 PM IST

नाहन: देश की सबसे पुरानी नगर परिषदों में शुमार नाहन नगर परिषद (Nahan Municipal Council) में पिछले वर्ष डीजल घोटाला सामने आया था. इसके बाद से ही मामले की जांच की जा रही है. अब ताजा जानकारी के मुताबिक लाखों रुपये के इस डीजल घोटाले में एक जेई सहित चालक की सेवाओं को बर्खास्त कर दिया गया है. जबकि मामले में अन्य 4 कर्मचारियों व अधिकारियों पर भी कार्रवाई की तलवार लटकी है. इन चारों के खिलाफ भी शहरी विकास विभाग चार्जशीट तैयार कर रहा है.

दरअसल शहरी विकास निदेशालय ने डीजल घोटाले में नगर परिषद नाहन में सीएलसी पर तैनात चालक रॉकी को बर्खास्त कर दिया गया है. साथ-साथ कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए जेई सुनील शर्मा की सेवाओं को भी बर्खास्त कर दिया गया है. यही नहीं इस मामले में नगर परिषद के पूर्व कार्यकारी अधिकारी, सहायक अभियंता सहित 2 अन्य कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार की जा रही है. इन चारों से भी निदेशालय द्वारा नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है. बता दें कि डीजल घोटाले में नगर परिषद के पूर्व कार्यकारी अधिकारी वर्तमान में पांवटा साहिब नगर परिषद में इसी पद पर तैनात है. जबकि सहायक अभियंता सेवानिवृत हो चुके हैं.

उधर, पूछे जाने पर शहरी विकास निदेशालय ( Nahan Municipal Council diesel scam) की संयुक्त निदेशक राखी सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि डीजल घोटाले में जेई सहित एक चालक की सेवाओं को बर्खास्त किया गया है. जबकि 4 अन्यों के खिलाफ चार्जशीट तैयार की जा रही है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 के जुलाई माह में भाजपा समर्थित नाहन नगर परिषद के कुछ पार्षदों ने लाखों रुपये के डीजल घोटाले को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी. इसके बाद निदेशालय की संयुक्त निदेशक राखी सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था.

ये भी पढे़ं- Mahender Singh Thakur reached Kasol: जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह पहुंचे कसोल, राहत कार्यों का लिया जायजा

नाहन: देश की सबसे पुरानी नगर परिषदों में शुमार नाहन नगर परिषद (Nahan Municipal Council) में पिछले वर्ष डीजल घोटाला सामने आया था. इसके बाद से ही मामले की जांच की जा रही है. अब ताजा जानकारी के मुताबिक लाखों रुपये के इस डीजल घोटाले में एक जेई सहित चालक की सेवाओं को बर्खास्त कर दिया गया है. जबकि मामले में अन्य 4 कर्मचारियों व अधिकारियों पर भी कार्रवाई की तलवार लटकी है. इन चारों के खिलाफ भी शहरी विकास विभाग चार्जशीट तैयार कर रहा है.

दरअसल शहरी विकास निदेशालय ने डीजल घोटाले में नगर परिषद नाहन में सीएलसी पर तैनात चालक रॉकी को बर्खास्त कर दिया गया है. साथ-साथ कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए जेई सुनील शर्मा की सेवाओं को भी बर्खास्त कर दिया गया है. यही नहीं इस मामले में नगर परिषद के पूर्व कार्यकारी अधिकारी, सहायक अभियंता सहित 2 अन्य कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार की जा रही है. इन चारों से भी निदेशालय द्वारा नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है. बता दें कि डीजल घोटाले में नगर परिषद के पूर्व कार्यकारी अधिकारी वर्तमान में पांवटा साहिब नगर परिषद में इसी पद पर तैनात है. जबकि सहायक अभियंता सेवानिवृत हो चुके हैं.

उधर, पूछे जाने पर शहरी विकास निदेशालय ( Nahan Municipal Council diesel scam) की संयुक्त निदेशक राखी सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि डीजल घोटाले में जेई सहित एक चालक की सेवाओं को बर्खास्त किया गया है. जबकि 4 अन्यों के खिलाफ चार्जशीट तैयार की जा रही है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 के जुलाई माह में भाजपा समर्थित नाहन नगर परिषद के कुछ पार्षदों ने लाखों रुपये के डीजल घोटाले को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी. इसके बाद निदेशालय की संयुक्त निदेशक राखी सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था.

ये भी पढे़ं- Mahender Singh Thakur reached Kasol: जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह पहुंचे कसोल, राहत कार्यों का लिया जायजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.