ETV Bharat / city

महंगाई पर लगाम नहीं लगी तो महिलाएं हिमाचल में सत्ता बदल कर रख देंगी: महिला जनवादी समिति नाहन - महिला जनवादी समिति नाहन

समय रहते अगर महंगाई (Rising inflation in Himachal) पर लगाम नहीं लगी तो महिलाएं सत्ता बदल कर रख देंगी. ये चेतावनी अखिल भारतीय महिला जनवादी समिति ने प्रदेश की जयराम सरकार को दी है. दरअसल महिला जनवादी समिति द्वारा बढ़ती महंगाई के खिलाफ नाहन बस स्टैंड पर सरकार (Janvadi Mahila Samiti protest in Nahan) के खिलाफ नारेबाजी की गई. इस दौरान समिति की पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर ने उज्ज्वला योजना के नाम पर सरकार पर महिलाओं को ठगने का भी आरोप लगाया.

Janvadi Mahila Samiti protest in Nahan
महिला जनवादी समिति नाहन
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 3:27 PM IST

नाहन: अखिल भारतीय महिला जनवादी समिति द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन स्थित बस स्टैंड पर महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी व प्रदेश की जयराम सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला गया. समिति की पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर (Janvadi Mahila Samiti protest in Nahan) नारेबाजी की. साथ डीसी सिरमौर के माध्यम से सरकार को एक ज्ञापन भेज जल्द से जल्द (Rising inflation in Himachal) महंगाई पर लगाम लगाने की मांग भी की.

यही नहीं, जनवादी महिला समिति ने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि जल्द महंगाई पर नियंत्रण को लेकर उचित कदम नहीं उठाए गए तो 2022 में महिलाएं प्रदेश में सत्ता बदल कर रख देंगी. मीडिया से बातचीत करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर ने महंगाई को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि आज देश में महंगाई सातवें आसमान (Rising inflation in Himachal) पर है, जिससे घर चलाना मुश्किल हो गया है.

वीडियो.

संतोष कपूर ने उज्ज्वला योजना के नाम पर सरकार पर महिलाओं को ठगने का (Santosh Kapoor targets Jairam Sarkar) भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं (Himachal Ujjwala Yojana) को चूल्हे के धुएं से बचाने के नाम पर सिलेंडर दिए गए, लेकिन आज सिलेंडर के दाम इतने बढ़ गए हैं कि महिलाओं को उन्हें खरीदना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में एक बार फिर महिलाओं को चूल्हे का ही सहारा है. उन्होंने कहा कि सरकारी डिपो में भी सरसों का तेल आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है.

संतोष कपूर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार ने जल्द से जल्द महंगाई पर (Rising inflation in Himachal) लगाम लगाने के लिए उचित कदम नहीं उठाए तो महिलाएं प्रदेश सहित केंद्र में भी सत्ता बदल कर रख देंगी. ऐसे में सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द महंगाई पर लगाम लगाई जाए. इस दौरान अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला इकाई ने (womens protest in nahan) सिरमौर जिला में खस्ताहाल हो चुकी स्वास्थ्य सुविधाओं (Poor health facilities in Sirmaur) को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया और प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग की भी की.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई तो विधानसभा का होगा घेराव: बलदेव बिष्ट

नाहन: अखिल भारतीय महिला जनवादी समिति द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन स्थित बस स्टैंड पर महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी व प्रदेश की जयराम सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला गया. समिति की पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर (Janvadi Mahila Samiti protest in Nahan) नारेबाजी की. साथ डीसी सिरमौर के माध्यम से सरकार को एक ज्ञापन भेज जल्द से जल्द (Rising inflation in Himachal) महंगाई पर लगाम लगाने की मांग भी की.

यही नहीं, जनवादी महिला समिति ने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि जल्द महंगाई पर नियंत्रण को लेकर उचित कदम नहीं उठाए गए तो 2022 में महिलाएं प्रदेश में सत्ता बदल कर रख देंगी. मीडिया से बातचीत करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर ने महंगाई को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि आज देश में महंगाई सातवें आसमान (Rising inflation in Himachal) पर है, जिससे घर चलाना मुश्किल हो गया है.

वीडियो.

संतोष कपूर ने उज्ज्वला योजना के नाम पर सरकार पर महिलाओं को ठगने का (Santosh Kapoor targets Jairam Sarkar) भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं (Himachal Ujjwala Yojana) को चूल्हे के धुएं से बचाने के नाम पर सिलेंडर दिए गए, लेकिन आज सिलेंडर के दाम इतने बढ़ गए हैं कि महिलाओं को उन्हें खरीदना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में एक बार फिर महिलाओं को चूल्हे का ही सहारा है. उन्होंने कहा कि सरकारी डिपो में भी सरसों का तेल आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है.

संतोष कपूर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार ने जल्द से जल्द महंगाई पर (Rising inflation in Himachal) लगाम लगाने के लिए उचित कदम नहीं उठाए तो महिलाएं प्रदेश सहित केंद्र में भी सत्ता बदल कर रख देंगी. ऐसे में सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द महंगाई पर लगाम लगाई जाए. इस दौरान अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला इकाई ने (womens protest in nahan) सिरमौर जिला में खस्ताहाल हो चुकी स्वास्थ्य सुविधाओं (Poor health facilities in Sirmaur) को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया और प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग की भी की.

ये भी पढ़ें : हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई तो विधानसभा का होगा घेराव: बलदेव बिष्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.