पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के गिरिपार शिलाई क्षेत्र में ग्रामीणों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. क्षेत्र के जखाना स्वास्थ्य केंद्र तो है, लेकिन डॉक्टरों की कमी के कारण लोगों के इलाज के लिए उत्तराखंड के विकासनगर या पांवटा साहिब जाने को मजबूर हो रहे हैं.
ग्रमीणों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र में कई वर्षों से डॉक्टर नहीं हैं. सिर्फ एक नर्स के सहारे पूरा स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है. सबसे ज्यादा समस्या महिलाओं को हो रही है, जिन्हें उपचार करवाने के लिए बहुत दूर तक जाना पड़ता है.
ग्रामीणों ने कहा कि सभी दलों के नेता अपनी रोटियां सेंक रहे हैं और लोगों की समस्याएं का कोई भी समाधान नहीं हो पा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि इस समस्या से अधिकारियों नेताओं व मंत्रियों को कई बार बताए जाने के बाद भी कोई हल नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- IGMC के नए भवन के लिए अभी भी 35 करोड़ रुपये की जरुरत, 56 करोड़ हो चुके हैं खर्च