पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के ट्रांसगिरी क्षेत्र के 19 पंचायतों का केंद्र बिंदु कफोटा में दूर-दूर से छात्र शिक्षा हासिल करने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन कफोटा डिग्री कॉलेज के आईटीआई में विद्यार्थियों को सरकारी बस की सुविधा नहीं मिल पा रही है. विद्यार्थियों का कहना है कि उन्हें रोज 13 किलोमीटर पैदल चलकर कॉलेज जाना पड़ रहा है.
इससे गुस्साए विद्यार्थियों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों ने हाथ में पोस्टर लेकर डिग्री कॉलेज से पूरे बाजार भर में रैली निकाली और सरकार से सरकारी बस सेवा को नियमित रूप से बहाल करने की मांग की.
विद्यार्थियों का कहना है कि सभी पार्टी के नेता वोट लेने के समय नजर आते हैं, लोगों से वादे करते हैं. और फिर सत्त में आते ही लोगों के वादे दरकिनार कर दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने भी छात्रों को सरकारी बस देने का आश्वासन दिया था, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद समस्या का कोई भी हल नहीं हुआ है. विद्यार्थियों ने कहा कि जल्द सरकारी बस सेवा सुविधा नहीं की गई तो कक्षाओं का बहिष्कार कर अंदोलन करेंगे.
परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने दिए समस्या का समाधान का आश्वासन
वहीं, इस विद्यार्थियों के प्रदर्शन के सवाल पर परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने इस समस्या को हल करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों की सड़कों में एचआरटीसी बसे पहुंचाने के लिए जल्द कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- व्यक्ति ने वीडियो बनाकर कटवाया अनिल शर्मा की गाड़ी का चालान, नो पार्किंग में खड़ी थी विधायक की कार