ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में हुई अंतरराज्यीय पुलिस समन्वय बैठक, अपराध पर काबू पाने के लिए बनाई रणनीति

पांवटा साहिब में शुक्रवार को अंतरराज्यीय पुलिस समन्वय बैठक का आयोजन हुआ. इस दौरान एसपी सिरमौर अजय शर्मा ने बताया कि जिला सिरमौर की सीमाएं विभिन्न राज्यों से लगती हैं. इसी को लेकर पड़ौसी राज्यों से कोआर्डिनेशन के लिए बैठक की गई है. इस दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई ताकि समन्वय के साथ अपराध और अपराधियों पर काबू पाया जा सके.

Interstate police coordination meeting
Interstate police coordination meeting
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 4:08 PM IST

पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा में शुक्रवार को अंतरराज्यीय पुलिस समन्वय बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में जिला सिरमौर के साथ लगते राज्य हरियाणा, उतराखंड, उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया.

बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक अजय शर्मा ने की. इस दौरान हरियाणा के यमुनानगर के उप पुलिस अधीक्षक सुभाषचंद्र, पंचकूला से निरीक्षक अमन कुमार ने भाग लिया. वहीं, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से उपनिरीक्षक जमवीर सिंह, उतराखंड के देहरादून से उप पुलिस अधीक्षक दीपक सिंह, विकास नगर से निरीक्षक राजीव ने शामिल रहे. साथ ही पांवटा साहिब से उप अधीक्षक वीर बहादुर, पुलिस थाना पुरूवाला प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार, पांवाटा साहिब थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजेश पाल ने भी बैठक में हिस्सा लिया.

वीडियो.

बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए एसपी सिरमौर अजय शर्मा ने बताया कि जिला सिरमौर की सीमाएं विभिन्न राज्यों से लगती हैं. इसी को लेकर पड़ौसी राज्यों से कोआर्डिनेशन के लिए बैठक की गई है.

इस दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. अवैध खनन, नशा तस्करी, अंतर्राज्य भगोड़ों को पकड़ने के लिए विस्तार से चर्चा की गई है. इन मामलों से निपटने के लिए रणनीति बनाई गई है ताकि समन्वय के साथ अपराध और अपराधियों पर काबू पाया जा सके.

उन्होंने कहा कि बैठक में चारों राज्यों की पुलिस द्वारा संगठित अपराध नेटवर्क, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, उद्धघोषित अपराधियों, बिना पर्ची के दवाइयां बेचने वाले, अंतर राज्य चेक पोस्टों पर नाका लगाकर वर्जित सामान को चेक करने को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए अंतर राज्य सीमा पर निरीक्षण को लेकर भी चर्चा हुई.

ये भी पढे़ं- पूर्व सीएम शांता कुमार की पूरी हुई इच्छा, हिमाचल सरकार ने वापस ली एस्कॉर्ट सुविधा

ये भी पढे़ं- ऊना में बल्क ड्रग पार्क स्थापित करने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध: मुख्यमंत्री

पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा में शुक्रवार को अंतरराज्यीय पुलिस समन्वय बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में जिला सिरमौर के साथ लगते राज्य हरियाणा, उतराखंड, उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया.

बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक अजय शर्मा ने की. इस दौरान हरियाणा के यमुनानगर के उप पुलिस अधीक्षक सुभाषचंद्र, पंचकूला से निरीक्षक अमन कुमार ने भाग लिया. वहीं, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से उपनिरीक्षक जमवीर सिंह, उतराखंड के देहरादून से उप पुलिस अधीक्षक दीपक सिंह, विकास नगर से निरीक्षक राजीव ने शामिल रहे. साथ ही पांवटा साहिब से उप अधीक्षक वीर बहादुर, पुलिस थाना पुरूवाला प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार, पांवाटा साहिब थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजेश पाल ने भी बैठक में हिस्सा लिया.

वीडियो.

बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए एसपी सिरमौर अजय शर्मा ने बताया कि जिला सिरमौर की सीमाएं विभिन्न राज्यों से लगती हैं. इसी को लेकर पड़ौसी राज्यों से कोआर्डिनेशन के लिए बैठक की गई है.

इस दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. अवैध खनन, नशा तस्करी, अंतर्राज्य भगोड़ों को पकड़ने के लिए विस्तार से चर्चा की गई है. इन मामलों से निपटने के लिए रणनीति बनाई गई है ताकि समन्वय के साथ अपराध और अपराधियों पर काबू पाया जा सके.

उन्होंने कहा कि बैठक में चारों राज्यों की पुलिस द्वारा संगठित अपराध नेटवर्क, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, उद्धघोषित अपराधियों, बिना पर्ची के दवाइयां बेचने वाले, अंतर राज्य चेक पोस्टों पर नाका लगाकर वर्जित सामान को चेक करने को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए अंतर राज्य सीमा पर निरीक्षण को लेकर भी चर्चा हुई.

ये भी पढे़ं- पूर्व सीएम शांता कुमार की पूरी हुई इच्छा, हिमाचल सरकार ने वापस ली एस्कॉर्ट सुविधा

ये भी पढे़ं- ऊना में बल्क ड्रग पार्क स्थापित करने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध: मुख्यमंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.