पांवटा साहिबः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के साथ पोषण पखवाड़े का शुभारम्भ बड़ी धूमधाम से हुआ. माजरा पंचायत की महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पूरी दुनिया में हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है. हर साल इस मौके पर अलग-अलग थीम भी रखी जाती है, और इसी थीम पर इसे मनाया जाता है. पांवटा साहिब के अंतर्गत रामपुर, भारांपुर, माजरा महिलाओं एवं बाल विकास महिलाओं ने अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया.
इस आयोजन में कई गांव की महिलाएं इकट्ठा हुईं और सभी ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां भी दीं. इसके साथ कई छोटे बच्चों ने भी रंगारंग प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं व किशोरियों के बीच कई तरह की प्रतिस्पर्धाएं कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़ रस्साकस्सी, स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई.
नवजात बालिकाओं की माताओं को बधाई-पत्र दिए गए. गर्भवती महिलाओं की पोषण अभियान के तहत गोदभराई की गई कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों व महिलाओं को इनाम दिए गए. इस आयोजन के बाद महिला अध्यक्ष संतोष कपूर जिला परिषद सदस्य ने बताया कि 8 मार्च से 22 मार्च 2020 तक प्रत्येक दिन का एक अलग थीम रखा गया है जिसके अर्न्तगत पहले दिन ग्राम पंचायत रामपुर भारांपुर तक पोषण रैली नकाली जाएगी. वहीं संतोष कपूर ने बताया कि महिलाओं को कितनी परेशानियां व कठिनाइयां झेलनी पड़ती है इसके बारे में भी उन्होंने महिलाओं को जानकारियां दी गई.
ये भी पढ़ें: पालमपुर राज्य स्तरीय होली महोत्सव: पहली सांस्कृतिक संध्या का विस अध्यक्ष ने किया शुभारंभ