नाहन: उपमंडल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला और बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रही.
जिला स्तरीय समारोह एसएफडीए हॉल में आयोजित किया गया. सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा विभिन्न प्रदर्शनियां लगाई गई, जबकि विभिन्न विभागों द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम आयोजित किए गए. समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया.
ये भी पढ़ें: 47 साल पुराने दोस्त से मिलकर भावुक हुए पूर्व CM शांता कुमार, आपातकाल के दौरान हुई थी मुलाकात
एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने बताया कि एक दिन ही नहीं, बल्कि हर दिन महिला दिवस होना चाहिए और हर महिला सम्मान किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि महिलाओं को किसी से पीछे न समझें, क्योंकि महिलाओं के बिना ये सृष्टि अधूरी है.
बता दें कि कार्यक्रम में महिला अधिकारियों सहित जिला की महिलाओं ने भारी संख्या में भाग लिया है.