पांवटा साहिबः शहर के चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने उद्योग विभाग के कमिश्नर को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. समस्याओं को लेकर उद्योग विभाग के कमिश्नर हंसराज शर्मा ने स्थानीय उद्योगपतियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से इस दौरान उन्होंने की समस्याओं का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया.
समस्याओं से उद्योग विभाग के कमिश्नर को कराया अवगत
उद्योगपतियों ने मुख्यरूप से धारा 118 को लेकर आ रही समस्याओं का जिक्र किया. उद्योगपतियों ने औद्योगिक क्षेत्र में सौंदर्यीकरण सहित एलइडी लाइटें आदि लगाने और औद्योगिक क्षेत्र की बाउंड्री वॉल करवाने की मांग रखी. इसके अलावा सब्सिडी और जीएसटी रिफंड में हो रही देरी के बारे में भी बताया.
समस्याओं के समाधान का आश्वासन
उद्योग विभाग के कमिश्नर हंसराज शर्मा ने सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सरकार और उद्योग विभाग समस्याओं को लेकर गंभीर हैं और इसे निपटाने का प्रयास किया जाएगा.
इन्वेस्टर्स मीट के अच्छे परिणाम
हंसराज शर्मा ने बताया कि बीते वर्ष धर्मशाला में हुई इन्वेस्टर्स मीट के अच्छे परिणाम आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट के बाद 13000 करोड़ इन्वेस्ट के एमओयू साइन थे, जबकि पिछले दिनों 10 हजार करोड़ के एमओयू साइन हो चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः लाहौल घाटी में फागली उत्सव का आगाज, 'जूब' बांटकर बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद