ETV Bharat / city

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार अपग्रेड स्वास्थय सामुदायिक केंद्र का किया उद्घाटन, मरीजों को मिलेंगी ये सुविधाएं - आयुष्मान कार्ड योजना

जिला के हरिपुरधार में नए अपग्रेड सामुदायिक स्वास्थय केंन्द्र का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री ने किया.

Inauguration of Upgraded Health center in haripurdha
अपग्रेड स्वास्थय सामुदायिक केंन्द्र
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 7:07 AM IST

नाहनः जिला के हरिपुरधार में नए अपग्रेड सामुदायिक स्वास्थय केंन्द्र का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री ने किया. इस अवसर पर उन्होने कहा कि जिला सिरमौर में चालू वित्त वर्ष के दौरान 23 स्वास्थ्य संस्थान व भवनों के निर्माण पर लगभग 25 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन नौहराधार के निर्माण पर 7 करोड़ रुपये से अधिक राशि व्यय की जा रही है. इसी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन संगड़ाह के निर्माण पर साढ़े 5 करोड़ रुपये और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन शिलाई के निर्माण पर एक करोड़ 33 लाख रुपये की राशि दी जा रही है.

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा की जिला में 7 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और 13 स्वास्थ्य उप-केन्द्र भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है. वहीं, सिविल अस्पताल भवन सराहां के निर्माण पर 7 करोड़ रुपये से अधिक की राशि व्यय की गई, जिसे गत वर्ष जनता को समर्पित कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि जिला में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 206 स्वास्थ्य संस्थान कार्य कर रहे हैं. जिनमें एक मेडिकल कॉलेज, 5 सिविल अस्पताल, 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 44 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और 150 स्वास्थ्य उप-केन्द्रों के माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है.

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना के अतंर्गत जिला सिरमौर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा अभी तक 69 हजार 519 कार्ड और हिमकेयर योजना के तहत 19 हजार 527 कार्ड और चालू वित्त वर्ष के दौरान अभी तक 383 विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किये गए हैं.

उन्होंने कहा कि अटल आशीर्वाद योजना के अतंर्गत जिला सिरमौर में चालू वित्त वर्ष के दौरान नवम्बर माह तक 2599 नवजात शिशुओं की माताओं को बेबी किटस उपलब्ध करवाई गई.

उन्होंने कहा कि जिला में सहारा योजना के तहत 87 मरीजों में से 32 मरीजों को दो-दो हजार रुपये प्रतिमाह उपलब्ध करवाये जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त 55 मरीजों को जल्द ही दो-दो हजार रुपये की राशि प्रतिमाह दी जाएगी. इसके साथ ही कहा कि जिला में दो स्थानों जिनमें डा. वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज नाहन और सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में अभी तक 59 किडनी के मरीजों के 2725 डायलिसिस करवाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर, लोकसभा अध्यक्ष और जेपी नड्डा से की मुलाकात

ये भी पढ़ें: सैनवाला-सलानी सड़क का लोकार्पण, जनसभा को भी किया संबोधित

नाहनः जिला के हरिपुरधार में नए अपग्रेड सामुदायिक स्वास्थय केंन्द्र का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री ने किया. इस अवसर पर उन्होने कहा कि जिला सिरमौर में चालू वित्त वर्ष के दौरान 23 स्वास्थ्य संस्थान व भवनों के निर्माण पर लगभग 25 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन नौहराधार के निर्माण पर 7 करोड़ रुपये से अधिक राशि व्यय की जा रही है. इसी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन संगड़ाह के निर्माण पर साढ़े 5 करोड़ रुपये और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन शिलाई के निर्माण पर एक करोड़ 33 लाख रुपये की राशि दी जा रही है.

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा की जिला में 7 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और 13 स्वास्थ्य उप-केन्द्र भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है. वहीं, सिविल अस्पताल भवन सराहां के निर्माण पर 7 करोड़ रुपये से अधिक की राशि व्यय की गई, जिसे गत वर्ष जनता को समर्पित कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि जिला में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 206 स्वास्थ्य संस्थान कार्य कर रहे हैं. जिनमें एक मेडिकल कॉलेज, 5 सिविल अस्पताल, 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 44 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और 150 स्वास्थ्य उप-केन्द्रों के माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है.

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना के अतंर्गत जिला सिरमौर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा अभी तक 69 हजार 519 कार्ड और हिमकेयर योजना के तहत 19 हजार 527 कार्ड और चालू वित्त वर्ष के दौरान अभी तक 383 विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किये गए हैं.

उन्होंने कहा कि अटल आशीर्वाद योजना के अतंर्गत जिला सिरमौर में चालू वित्त वर्ष के दौरान नवम्बर माह तक 2599 नवजात शिशुओं की माताओं को बेबी किटस उपलब्ध करवाई गई.

उन्होंने कहा कि जिला में सहारा योजना के तहत 87 मरीजों में से 32 मरीजों को दो-दो हजार रुपये प्रतिमाह उपलब्ध करवाये जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त 55 मरीजों को जल्द ही दो-दो हजार रुपये की राशि प्रतिमाह दी जाएगी. इसके साथ ही कहा कि जिला में दो स्थानों जिनमें डा. वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज नाहन और सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में अभी तक 59 किडनी के मरीजों के 2725 डायलिसिस करवाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर, लोकसभा अध्यक्ष और जेपी नड्डा से की मुलाकात

ये भी पढ़ें: सैनवाला-सलानी सड़क का लोकार्पण, जनसभा को भी किया संबोधित

Intro:नाहन। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने हरिपुरधार में नए स्तरोन्नत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला सिरमौर में चालू वित वर्ष के दौरान 23 स्वास्थ्य संस्थान व भवनों के निर्माण पर लगभग 25 करोड़ रूपये की राशि व्यय कि जा रही है, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन नौहराधार के निर्माण पर 7 करोड़ रूपये से अधिक राशि व्यय की जा रही है। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन संगडाह के निर्माण पर साढ़े 5 करोड रूपये तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन शिलाई के निर्माण पर एक करोड़ 33 लाख रूपये की राशि व्यय कि जा रही है।
Body:उन्होनें कहा कि जिला में 7 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 13 स्वास्थ्य उप-केन्द्र भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त सिविल अस्पताल भवन सराहां के निर्माण पर 7 करोड़ रूपये से अधिक की राशि व्यय की गई, जिसे गत वर्ष जनता को समर्पित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 206 स्वास्थ्य संस्थान कार्यरत है जिनमंे एक मेडिकल कॉलेज, 5 सिविल अस्पताल, 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 44 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 150 स्वास्थ्य उप-केन्द्रों के माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध करवाई जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना के अतंर्गत जिला सिरमौर मंे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा अभी तक 69 हजार 519 कार्ड और हिमकेयर योजना के तहत 19 हजार 527 कार्ड तथा चालू वित वर्ष के दौरान अभी तक 383 विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किये गए है। उन्होंने कहा कि अटल आशीर्वाद योजना के अतंर्गत जिला सिरमौर में चालू वित्त वर्ष के दौरान नवम्बर माह तक 2599 नवजात शिशुओं की माताओं को बेबी किटस उपलब्ध करवाई गई।
उन्होंने कहा कि जिला में सहारा योजना के तहत 87 मरीजों में से 32 मरीजों को दो-दो हजार रूपये प्रतिमाह उपलब्ध करवाये जा रहे है। इसके अतिरिक्त 55 मरीजों को शीघ्र ही दो-दो हजार रूपये की राशि प्रतिमाह उपलब्ध करवा दी जाएगी।Conclusion:उन्होंने बताया कि जिला में दो स्थानों जिनमें डा. वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज नाहन तथा सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में अभी तक 59 किडनी के मरीजों के 2725 डाईलेसिस करवाए गए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.