ETV Bharat / city

सिरमौर वन विभाग की कार्रवाई! पांवटा साहिब के जंगल में नष्ट की गई अवैध शराब की भट्ठी

पांवटा साहिब के जंगलों में अवैध शराब की कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक लंबे अरसे से यहां के जंगलों में शराब की अवैध भट्ठियां चलाई जा रही हैं. इसी कड़ी में वन विभाग पांवटा साहिब की (Illegal liquor furnace destroyed in Paonta) टीम ने भंगाणी के जंगल में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर एक भट्ठी को तबाह करते हुए 250 लीटर लाहन नष्ट की है. जानकारी के अनुसार विभाग को लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि भंगाणी क्षेत्र के समीप गोज्जर के जंगलों में शराब की अवैध भट्ठियां लगाई गई हैं.

Illegal liquor furnace destroyed in Paonta
पांवटा साहिब के जंगल में नष्ट की गई अवैध शराब की भट्ठी
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 5:06 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के जंगलों में अवैध शराब की कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक लंबे अरसे से यहां के जंगलों में शराब की अवैध भट्ठियां चलाई जा रही हैं. हालांकि समय-समय पर पुलिस व वन विभाग की टीमें इस अवैध कारोबार पर कार्रवाई करती हैं, लेकिन बावजूद इसके कुछ समय के बाद फिर से यह अवैध कार्य जंगलों में शुरू कर दिया जाता है.

अब इसी कड़ी में एक बार फिर वन विभाग (Forest Department Paonta Sahib) पांवटा साहिब की (Illegal liquor furnace destroyed in Paonta) टीम ने भंगाणी के जंगल में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर एक भट्ठी को तबाह करते हुए 250 लीटर लाहन नष्ट की है. जानकारी के अनुसार विभाग को लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि भंगाणी क्षेत्र के समीप गोज्जर (furnace in gojjar forest) के जंगलों में शराब की अवैध भट्ठियां लगाई गई हैं.

ये भी पढ़ें- कुल्लू और मंडी में नशा तस्करों पर कार्रवाई! 1 किलो 144 ग्राम चरस व 10 ग्राम हेरोइन बरामद

सूचना मिलते ही विभाग की टीम में वन रक्षक वीरेंद्र, ज्योति, वन कर्मी मोहीराम व बहादुर ने छापामारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया. इस छापामारी के दौरान गोज्जर जंगल में भट्ठी (Illegal liquor furnace in Bhangani area) लगा ड्रम में रखा 250 लीटर लाहन नष्ट किया गया. साथ ही ड्रम को कुल्हाड़े से काटकर नष्ट किया गया. उधर, पूछे जाने पर पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने कारवाई की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जंगलों में अवैध शराब के खिलाफ विभाग का अभियान जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- JEEP ACCIDENT IN MANDI: मंडी में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़की जीप, 13 मजदूर घायल

नाहन: सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के जंगलों में अवैध शराब की कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक लंबे अरसे से यहां के जंगलों में शराब की अवैध भट्ठियां चलाई जा रही हैं. हालांकि समय-समय पर पुलिस व वन विभाग की टीमें इस अवैध कारोबार पर कार्रवाई करती हैं, लेकिन बावजूद इसके कुछ समय के बाद फिर से यह अवैध कार्य जंगलों में शुरू कर दिया जाता है.

अब इसी कड़ी में एक बार फिर वन विभाग (Forest Department Paonta Sahib) पांवटा साहिब की (Illegal liquor furnace destroyed in Paonta) टीम ने भंगाणी के जंगल में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर एक भट्ठी को तबाह करते हुए 250 लीटर लाहन नष्ट की है. जानकारी के अनुसार विभाग को लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि भंगाणी क्षेत्र के समीप गोज्जर (furnace in gojjar forest) के जंगलों में शराब की अवैध भट्ठियां लगाई गई हैं.

ये भी पढ़ें- कुल्लू और मंडी में नशा तस्करों पर कार्रवाई! 1 किलो 144 ग्राम चरस व 10 ग्राम हेरोइन बरामद

सूचना मिलते ही विभाग की टीम में वन रक्षक वीरेंद्र, ज्योति, वन कर्मी मोहीराम व बहादुर ने छापामारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया. इस छापामारी के दौरान गोज्जर जंगल में भट्ठी (Illegal liquor furnace in Bhangani area) लगा ड्रम में रखा 250 लीटर लाहन नष्ट किया गया. साथ ही ड्रम को कुल्हाड़े से काटकर नष्ट किया गया. उधर, पूछे जाने पर पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने कारवाई की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जंगलों में अवैध शराब के खिलाफ विभाग का अभियान जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- JEEP ACCIDENT IN MANDI: मंडी में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़की जीप, 13 मजदूर घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.