नाहन: सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह की नोहराधार पंचायत में गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. आग से रसोई में रखे सामान के साथ-साथ घर में रखा दूसरा सामान भी जलकर राख हो गया.
जानकारी के अनुसार नोहराधार के भोग गांव में यशपाल शर्मा के घर गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक आग लग गई. इससे रसोई के सारे सामान के साथ-साथ घर में रखी नकदी, सिलाई मशीन और कपड़े भी जलकर राख हो गए. पीड़ित परिवार ने पटवारी पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
घर के मालिक यशपाल के मुताबिक जब उसका बेटा नकसान की जानकारी देने लिए पटवारी के पास गया तो उसे कई घंटे कार्यालय के बाहर बिठाए रखा गया. बाद में मौके का मुआयना करने से भी इंकार कर दिया. परिवार ने इसकी शिकायत नायब तहसीलदार से की. इसके बाद पटवारी को मौके पर जाने के आदेश दिए गए.