ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में भारी बारिश से ढहा घर, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर पीड़ित परिवार

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 7:54 PM IST

उपमंडल पांवटा साहिब के धमौन गांव में बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण एक व्यक्ति का घर ढह गया है, जिससे पीड़ित परिवार बाहर रहने को मजबूर है.

Home collapsed due to heavy rain in Paonta Sahib
पांवटा साहिब

पांवटा साहिब: उपमंडल के धमौन गांव में भारी बारिश होने से एक व्यक्ति का मकान ढह गया है, जिससे गरीब परिवार को खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा है. हैरानी की बात ये है कि सूचना मिलने के बाद प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा और ना किसी ने परिवार की सुध ली.

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना को पूरे देश में चलाया जा रहा है, लेकिन ये योजना असली हकदार तक नहीं पहुंच पा रही है. हालांकि स्थानीय निवासियों ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मुहैया कराने की मांग की है.

वीडियो.

वहीं, पीड़ित परिवार के मुखिया ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण पहले से ही काम ठप पड़ा हुआ है. ऐसे में घर गिरने से उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पड़ोसी प्रमोद शर्मा ने बताया कि बीते दिनों भारी बारिश के कारण चमन लाल नाम के व्यक्ति का घर ढह गया है और ये गरीब परिवार से ताल्लुक रखता हैं. ऐसे में प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार के मकान को दुरुस्त और आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए, ताकि उन्हें कोरोना संकट काल में दर-बदर भटकना ना पड़े. उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रशासन को अवगत कराने पर भी कोई अधिकारी नहीं पहुंचा.

ये भी पढ़ें: साइंस सिटी कपूरथला की तर्ज पर बनेगा बिलासपुर में साइंस पार्क, 70 लाख स्वीकृत

पांवटा साहिब: उपमंडल के धमौन गांव में भारी बारिश होने से एक व्यक्ति का मकान ढह गया है, जिससे गरीब परिवार को खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा है. हैरानी की बात ये है कि सूचना मिलने के बाद प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा और ना किसी ने परिवार की सुध ली.

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना को पूरे देश में चलाया जा रहा है, लेकिन ये योजना असली हकदार तक नहीं पहुंच पा रही है. हालांकि स्थानीय निवासियों ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मुहैया कराने की मांग की है.

वीडियो.

वहीं, पीड़ित परिवार के मुखिया ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण पहले से ही काम ठप पड़ा हुआ है. ऐसे में घर गिरने से उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पड़ोसी प्रमोद शर्मा ने बताया कि बीते दिनों भारी बारिश के कारण चमन लाल नाम के व्यक्ति का घर ढह गया है और ये गरीब परिवार से ताल्लुक रखता हैं. ऐसे में प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार के मकान को दुरुस्त और आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए, ताकि उन्हें कोरोना संकट काल में दर-बदर भटकना ना पड़े. उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रशासन को अवगत कराने पर भी कोई अधिकारी नहीं पहुंचा.

ये भी पढ़ें: साइंस सिटी कपूरथला की तर्ज पर बनेगा बिलासपुर में साइंस पार्क, 70 लाख स्वीकृत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.