ETV Bharat / city

हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच: सेवानिवृत्त कर्मी भी प्रदेश के नागरिक, समय पर पेंशन का भुगतान करे सरकार - नाहन के समाचार

नाहन में हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच द्वारा एक बैठक का आयोजन किया (Himachal Transport Retired Employees meeting) गया. बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने की. बैठक में परिवहन विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर चर्चा करते हुए सरकार से जल्द इनके समाधान की गुहार लगाई गई. साथ ही मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी (Himachal Transport Retired Employees Welfare Forum) गई.

Himachal Transport Retired Employees Welfare Forum
हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 5:01 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच द्वारा एक बैठक का आयोजन (Himachal Transport Retired Employees meeting) किया गया. बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने की. बैठक में परिवहन विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर चर्चा करते हुए सरकार से जल्द से जल्द उनके समाधान की गुहार लगाई (Himachal Transport Retired Employees Welfare Forum) गई. इस दौरान मुख्य रूप से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर पेंशन का भुगतान न करने पर विस्तार से चर्चा हुई.

संबंधित सेवानिवृत्त कर्मचारियों का कहना है कि वह सेवानिवृत्त कर्मी होने के साथ-साथ प्रदेश के नागरिक भी हैं. आज 10 तारीख होने के बावजूद भी जनवरी माह की पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में समय पर पेंशन का भुगतान न होने के कारण उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

हिमाचल परिवहन सेवा निर्मित कर्मचारी कल्याण मंच के महासचिव हरशरण शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों के साथ सद्भावना अपनाकर पेंशन का भुगतान प्रतिमाह 1 तारीख को करें और पुरानी पेंशन को भी बहाल किया जाए. जुलाई 2015 से डीए का एरियर व अन्य बकाया का भी भुगतान किया जाए. मेडिकल बिल व लीव एनकैशमेंट, ग्रेच्युटी का भी सरकार तत्काल भुगतान करें.

उन्होंने कहा कि सरकार व प्रबंधन सेवानिवृत्त कर्मचारियों से सद्व्यवहार करें और इस बात का ध्यान रखें कि सेवानिवृत्त कर्मी होने के साथ-साथ वह प्रदेश के भी नागरिक हैं. ऐसे में जल्द से जल्द उनकी मांगों का भी समाधान किया जाए. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि सरकार जल्द परिवहन विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगों पर गौर नहीं करती, तो मजबूरन कर्मियों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: ठियोग की जनता की समस्या को लेकर विधायक राकेश सिंघा ने सचिवालय में खोला मोर्चा, की ये मांग

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच द्वारा एक बैठक का आयोजन (Himachal Transport Retired Employees meeting) किया गया. बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने की. बैठक में परिवहन विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर चर्चा करते हुए सरकार से जल्द से जल्द उनके समाधान की गुहार लगाई (Himachal Transport Retired Employees Welfare Forum) गई. इस दौरान मुख्य रूप से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर पेंशन का भुगतान न करने पर विस्तार से चर्चा हुई.

संबंधित सेवानिवृत्त कर्मचारियों का कहना है कि वह सेवानिवृत्त कर्मी होने के साथ-साथ प्रदेश के नागरिक भी हैं. आज 10 तारीख होने के बावजूद भी जनवरी माह की पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में समय पर पेंशन का भुगतान न होने के कारण उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

हिमाचल परिवहन सेवा निर्मित कर्मचारी कल्याण मंच के महासचिव हरशरण शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों के साथ सद्भावना अपनाकर पेंशन का भुगतान प्रतिमाह 1 तारीख को करें और पुरानी पेंशन को भी बहाल किया जाए. जुलाई 2015 से डीए का एरियर व अन्य बकाया का भी भुगतान किया जाए. मेडिकल बिल व लीव एनकैशमेंट, ग्रेच्युटी का भी सरकार तत्काल भुगतान करें.

उन्होंने कहा कि सरकार व प्रबंधन सेवानिवृत्त कर्मचारियों से सद्व्यवहार करें और इस बात का ध्यान रखें कि सेवानिवृत्त कर्मी होने के साथ-साथ वह प्रदेश के भी नागरिक हैं. ऐसे में जल्द से जल्द उनकी मांगों का भी समाधान किया जाए. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि सरकार जल्द परिवहन विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगों पर गौर नहीं करती, तो मजबूरन कर्मियों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: ठियोग की जनता की समस्या को लेकर विधायक राकेश सिंघा ने सचिवालय में खोला मोर्चा, की ये मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.