नाहन: हिमाचल प्रदेश की सिरमौर पुलिस के पीओ सेल ने महाराष्ट्र के मुंबई से एक वांछित उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दरअसल वांछित उद्घोषित अपराधी सुनील वालिया उर्फ राजू निवासी मुंबई महाराष्ट्र के खिलाफ 21 जुलाई 2007 को पांवटा साहिब उपमंडल में सड़क दुर्घटना का मामला पंजीकृत हुआ था.
इस मामले में सुनील वालिया अदालत में पेश नहीं हो रहा था. लिहाजा अदालत ने उसे वांछित उद्घोषित अपराधी घोषित किया था. कुछ समय पूर्व सिरमौर पुलिस ने इस मामले को पीओ सेल की सौंपा. पीओ सेल ने साइबर सेल की सहायता से सुनील की लोकेशन ट्रेस कर उसे मुंबई से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. अब पुलिस टीम द्वारा सुनील को पांवटा साहिब की अदालत में पेश किया जाएगा.
वहीं, जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल (Himachal Pradesh Police arrested wanted Accused) ने वांछित उद्घोषित अपराधी सुनील वालिया की मुंबई से गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अपराधी को अदालत में पेश किया जाएगा. बता दें कि पुलिस द्वारा वांछित उद्घोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया है. सिरमौर पुलिस की टीम ने इस वर्ष 7 वांछित उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
ये भी पढ़ें- नगरोटा बगवां में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह और चंगर में अग्निशमन केंद्र खोलने की घोषणा
ये भी पढ़ें- HP Police Achievement: राष्ट्रीय पटल पर हिमाचल पुलिस अपहरण और लापता लोगों की रिकवरी मामले में अव्वल
ये भी पढ़ें- नाहन मेडिकल कॉलेज में MBBS कर रही साक्षी ने बॉडी बिल्डिंग में जीता Silver Medal, नेशनल के लिए चयन