नाहन: हिमाचल प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा शुक्रवार को जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे. यहां जिला परिषद भवन में आयोग के उपाध्यक्ष ने पशुपालन विभाग सहित जिला के गौ संचालकों की बैठक ली. बैठक में गौ संरक्षण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए पशुपालन विभाग को उचित दिशा निर्देश जारी किए गए. कोरोना काल के चलते करीब 2 सालों के बाद यह बैठक आयोजित की गई. इस दौरान उन्होंने गौ संचालकों को पेश आ रही समस्याओं को भी सुना और इस संबंध में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया.
मीडिया से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि पहले प्रदेश में 102 गौशालाएं थीं, लेकिन आयोग का गठन होने के बाद अब वर्तमान में इनकी संख्या 194 हो गई हैं. 500 रुपये प्रति गाय के हिसाब से इन गौसदनों को करीब एक करोड़ रुपये महीने का अनुदान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक गाय पर प्रति महीने 500 रुपये अनुदान काफी नहीं है. ऐसे में आयोग ने इस राशि को प्रति महीने 1000 रुपये करने के लिए मामला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) के समक्ष रखा गया है, ताकि गौसदनों में गायों की बेहतर व्यवस्था हो सके.
गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा नेबताया कि गौ संरक्षण की दिशा में विभिन्न स्थानों पर 10 गौ सेंच्यूरियों का भी निर्माण करवाया जा रहा है, जिसमें से कुछ बनकर तैयार हो चुकी है, जबकि कुछ पर कार्य चल रहा है. शिमला जिले के सुन्नी में तैयार हो रहे गौ सदन का अगले महीने सीएम जयराम ठाकुर शुभारंभ करेंगे. यहां शिमला जिले में बर्फ में इधर-उधर घूमने वाले गायों को आश्रय दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अर्की में भाजपा-कांग्रेस दोनों तरफ असंतुष्टों की बड़ी फौज, वोटरों की चुप्पी ने बढ़ाई उम्मीदवारों की बेचैनी
ये भी पढ़ें: जुब्बल-कोटखाई में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस, लेकिन इस बार बदला-बदला है माहौल